पटना के 500 कांबरिया का जत्था 54 फीट लंबे भव्य कांवर लेकर चले देवघर, 54 घंटे में बाबा का करेंगे जलाभिषेक

Share With Friends or Family

मुंगेर कच्ची कांबरिया पथ पर पटना के 500 कांबरिया का जत्था 54 फीट लंबे भव्य कांवर लेकर चले देवघर, 54 घंटे में बाबा का करेंगे जलाभिषेक। कांबरिया पथ पर बना है आकर्षण का केंद्र।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल श्रावणी मेला के 9वें दिन सुल्तानगंज से जल लेकर शिवभक्तों का बाबाधाम जाने का सिलसिला लगातार जारी है। श्रावणी मेला में कावरियों के साथ उनके द्वारा लाए जा रहे कांवर भी आकर्षक का केंद्र बने हुए है। वही आज पटना से आये विशाल शिवधारी संघ के सैकड़ों कांवरियों का जत्था 54 फिट का कांवर आकर्षक का केंद्र बना रहा।जिसे देखने के लिए आम लोगों की भारी भीड़ काँवरिया पथ में लग गई।

बतादे की पटना जिला अंतर्गत मरुफगंज के विशाल शिवधारी संघ के सैकड़ों कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर 54 फीट लंबे कांवर लेकर बुधवार को बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। उक्त कांवर को देखकर लोग अचंभित हो रहे थे। गोगाचक में विश्राम कर रहे कांवरियों ने बताया कि उक्त कांवर को तैयार करने में लगभग 25 दिन लगे हैं।कांवर पर देवघर में बने शिव पार्वती की मंदिर की आकृति सहित माँ काली की प्रतिमा,गणेश जी,शिव पार्वती की प्रतिमा भी बना हुआ है।

जो काफी मनमोहक लग रहा है। संघ के अध्यक्ष विनोद बाबा ने बताया कि 24 वर्षो से प्रत्येक वर्ष कांवर लेकर सभी लोग बाबा बैजनाथ धाम जाते हैं।बाबा ने बताया कि मुझे स्वप्न आया था कि मै कांवर लेके जा रहा हूँ और कांवर धरती में घसीटते जा रहा है उसी वर्ष से मैने कांवर संघ बनाया और 54 फिट के कँवर में जल भरकर प्रत्येकवर्ष बाबाधाम जाने लगा। कांवरिया संघ के सदस्य डब्लू कुमार,शंकर कुमार आदि ने बताया कि जितने फिट का कांवर है

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के तारापुर में रामनवमी पर निकली ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालु शामिल, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

उतने ही घंटों में हमलोग दूरी तय कर बाबाधाम पहुंचते है और जलाभिषेक करते है।उनलोगों ने बताया कि चार वर्षो तक हमलोग 54 फिट कांवर को लेकर डाकबम जाते रहे लेकिन एक बार विनोद बाबा के मुँह से खून आने लगा तब से हमलोग आराम करते बाबाधाम जाने लगे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment