मुंगेर में माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, आज गंगा स्नान करने का है विशेष महत्व

Share With Friends or Family

मुंगेर में माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर की पूजा अर्चना, माघी पूर्णिमा में गंगा स्नान करने का है विशेष महत्व। वही गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर किया गया है विशेष इंतजाम।

दरअसल मुंगेर में आज माघी पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर पुण्य कमाने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा को देवता धरती पर आते हैं। उनसे आशीष मांगने मुंगेर जिला के कई गंगा घाटों पर माघी स्नान करने श्रद्धालु सुबह से ही गंगा घाटों पर पहुंचने लगे है।

वही माघी पूर्णिमा में गंगा स्नान का विशेष महत्व होने के कारण श्रद्धालु दूर दराज से भी मुंगेर के कष्ठरणी गंगा घाट , बबुआ गंगा घाट , सोझी गंगा घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर स्नान के लिय हजारों की संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह से ही पहुंचने लगे है। वही जहां श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर हर हर गंगे कहकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

और मां गंगा की पूजा अर्चना की। वही गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। और भिक्षुकों को दान दक्षिणा दिया। वही सुरक्षा को लेकर गंगा घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिसमें गंगा घाटों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल के साथ ही गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

वही गंगा घाट पे स्नान कर रहे लोगों ने बताया की माघी माह में गंगा स्नान का विशेष महत्व है । इस दिन लोग गंगा स्नान करने के बाद दरिद्र को दान पुण्य भी करते है। और आज के दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment