मुंगेर में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत। आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया सड़क जाम। इसी क्रम में जमुई से खगड़िया जा रहे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी इस जाम में फंसे। वही विजय सिन्हा परिवारों से मिले और उनका हाल जानने के बाद अधिकारियों को वहीं से लगाने लगे क्लास। और सरकार पर भी जमकर बरसे।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर जिले के शामपुर थाना के धपरी मोड़ पर जमीनी विवाद में विगत दिनो हुए मार पीट में एक घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत के बाद आज जैसे सी शव मुंगेर पहुंचा। तो ग्रामीणों और परिजनों धपड़ी मोड़ समीप खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। और गिरफ्तारी की मांग को ले ग्रामीणों द्वारा सुबह 8 बजे से ही शव को रोड पर रख कर जाम किए हुए हैं। इसी क्रम में जमुई से खगड़िया जा रहे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भाई इस जाम में फंस गए। जाम में फंसने के दौरान विजय सिन्हा वही परिवारों से मिले और उनका हाल जानने के बाद अधिकारियों को वहीं से क्लास भी लगाने लगे।
वहीं विजय सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि मुंगेर में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है । कल भी एक स्वास्थ कर्मी की हत्या हो गई । सरकार धृतराष्ट्र की तरह बैठा हुआ है उसे दखाई नही दे रहा है । किसी भी समाज की हत्या होती है । एक बिहारी की हत्या होती है ये कतई बर्दाश्त नहीं है । साथ ही कहा कि जब सरकार में भ्रष्टाचारी सम्मिलित हो जाते हैं तो अपराधियों तथा भ्रष्टाचारियों का मन बढ़ जाता है । इसी का परिणाम है यह हत्या। वही बताते चले कि परिजन व ग्रामीण सुबह 8 बजे से ही सब को सड़क पर रखकर बरियारपुर खड़कपुर मुख्य मार्ग धपरी मोड़ के समीप सड़क जाम किए हुए हैं। जिससे कि दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
जाम की सूचना पर हवेली खड़गपुर के एसडीओ आदित्य कुमार झा डीएसपी राकेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों को समझा बुझा रही है लेकिन ग्रामीण व परिजनों मानने को तैयार नहीं है। परिजन व ग्रामीण डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर ओड हुए हैं।