भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार के मुंगेर पहुँचे। इस दौरे के दौरान उन्होंने न केवल स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, बल्कि पत्रकारों से बातचीत में एक बड़ा और महत्वपूर्ण बयान भी दिया। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा, “यह तो सिर्फ टेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है।” साथ ही उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर (P.O.K.) को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि जल्द ही वह भारत का हिस्सा होगा।
पत्रकार वार्ता में बड़ा बयान: पाकिस्तान को चेतावनी
मुंगेर परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में अश्विनी चौबे ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों और सीमा विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से यह संकल्प लिया था कि भारत आतंकवाद के हर अड्डे को नष्ट करेगा, और यह प्रक्रिया अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, असली कार्रवाई तो अभी बाकी है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “यह अभी सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म तो बाकी है।” इस बयान से उनका आशय था कि भारत की ओर से अभी और कड़े कदम उठाए जाने बाकी हैं, विशेषकर पाकिस्तान की ओर से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ।
P.O.K. पर दावा: भारत का था, है और रहेगा
चौबे ने पाक अधिकृत कश्मीर (P.O.K.) पर भारत का स्पष्ट दावा करते हुए कहा कि वह क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द केंद्र सरकार और भारतीय सेना ऐसे निर्णायक कदम उठाएगी जिससे P.O.K. को वापस भारत में मिला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, “हमारे जवानों का मनोबल इतना ऊंचा है कि हिमालय भी उनसे टकराने से डरता है।” यह वाक्य उनके आत्मविश्वास और भारत की सेना की शक्ति को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे अंतर्राष्ट्रीय नक्शे पर पहचानना मुश्किल हो जाएगा।
पाकिस्तान को चेतावनी: आतंकी संरक्षण नहीं चलेगा
अपने बयान में अश्विनी चौबे ने पाकिस्तान की सरकार पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार या तो आतंकवादियों को संरक्षण देती है या फिर उन्हें अनदेखा करती है। दोनों ही स्थितियाँ भारत के लिए अस्वीकार्य हैं।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत को उकसाता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा। भारतीय सेना पाकिस्तान के अस्त्र-शस्त्र भंडार को भी निष्क्रिय करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने दो टूक कहा, “अगर पाकिस्तान ने बजा नहीं आया तो उसका नक्शा तक बदल दिया जाएगा।”
वैश्विक आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका
चौबे ने कहा कि पूरे विश्व में पाकिस्तान की पहचान एक आतंकवादी राष्ट्र के रूप में बन चुकी है। उसके अंदर आतंकवादी संगठन पनपते हैं और सरकार उनका संरक्षण करती है। भारत लंबे समय से इस विषय को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाता आ रहा है और आने वाले समय में इसका असर भी देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध लड़ रहा है और पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।