बेगूसराय से लापता हम पार्टी अध्यक्ष की हत्या, मुंगेर में बालू के नीचे मिला शव

Share With Friends or Family

बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी और जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास पिछले पांच दिनों से लापता थे। 24 मई 2025 की शाम को राकेश कुमार का सरेआम हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया था। घटना के समय करीब 15-16 राउंड फायरिंग की गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। इस घटना के पीछे पंचायत के ही सरपंच पति और दबंग माने जाने वाले डब्लू यादव का नाम प्रमुखता से सामने आया था। परिजनों ने डब्लू यादव पर ही अपहरण का आरोप लगाया था।

अपहरण के बाद पुलिस की खोजबीन और नाकामी

अपहरण की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस हरकत में आई और राकेश की तलाश में लगातार छापेमारी की गई। लेकिन अपहरण के पांच दिन बीत जाने के बावजूद न तो अपहरणकर्ताओं का सुराग मिला और न ही राकेश कुमार की कोई जानकारी। परिजन दिन-रात थाने और प्रशासन से गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे।

मुंगेर में बालू के नीचे दबा मिला शव

इसी बीच मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफर नगर दियारा इलाके में एक स्थानीय चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी कि बालू के नीचे से तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी वहां पहुंचे और जेसीबी मशीन से बालू हटवाया गया। बालू हटाते ही एक युवक का शव बरामद हुआ। इसके बाद शव की जानकारी तुरंत साहेबपुर कमाल थाना को दी गई।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर मंच के लोगों ने किला को संरक्षण को लेकर निकाला अनूठा तरीका, किला के दीवारों से चिपक कर मुझे बचाब बचाब का लगाया नारा

शव की पहचान और परिजनों का बुरा हाल

पुलिस और अपहृत राकेश कुमार के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान में जुट गए। हालांकि शव पूरी तरह सड़ चुका था, जिससे परिजन भी कुछ देर तक कंफ्यूजन में पड़े रहे कि यह शव विकास का है या नहीं। लेकिन कुछ खास निशानों और कपड़ों के आधार पर अंततः परिजनों ने शव की पहचान कर ली कि वह अपहृत विकास कुमार का ही है। शव की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हत्या के बाद बालू में दबाया गया शव

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विकास की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई और हत्या को छिपाने के उद्देश्य से उसका शव बालू में गाड़ दिया गया था। यह हत्या कितनी योजनाबद्ध और निर्मम थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने हत्या के बाद शव को इस तरह छिपाने की कोशिश की कि किसी को भनक न लगे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जांच में जुटी कई टीमें

घटना की जानकारी मिलते ही मुंगेर सदर डीएसपी अभिषेक आनंद, साहेबपुर कमाल थाना पुलिस और कई अन्य थानों की टीमें जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डीएनए जांच के लिए सैंपल भी इकट्ठा किया गया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और कानून व्यवस्था पर सवाल

घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। हम पार्टी के प्रदेश सचिव निलेश सिंह ने इस हत्या को जंगलराज की वापसी करार देते हुए कहा कि कुछ अपराधी फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कुचल दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के हत्यारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर सांसद ललन सिंह के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस तरह से लोगों से करता था ठगी जानिए

ग्रामीणों में दहशत, कानून व्यवस्था पर संकट

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो शायद राकेश की जान बचाई जा सकती थी। सरपंच पति जैसे प्रभावशाली लोगों पर भी आरोप लगने से यह सवाल उठता है कि क्या प्रशासन की पकड़ वाकई कमजोर हो चुकी है?

 

Share With Friends or Family

Leave a Comment