बिहार का पहला जलस्तरीकरण तालाब मुंगेर में, कई गांवों का गंदा पानी होगा फिल्टर, जिसे लोग पेयजल के रूप में भी कर सकेंगे प्रयोग जानिए

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर में जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से जमालपुर के बांक पंचायत अन्तर्गत सिद्धिपोखर में डब्ल्यूएसपी योजना (वाटर स्टेबलाइजेशन पाण्ड) के तहत जल स्थिरीकरण तालाब का निर्माण कराया गया है। जो समूचे राज्य में पहला जलस्थिरीकरण तालाब है। इससे पहले पटना व गया में जल स्थिरीकरण तालाब का निर्माण कराया गया था, जो सक्सेस नहीं हुआ।

बांक पंचायत के सिद्धिपोखर में बना जल स्थिरीकरण तालाब पूरी तरह सक्सेस है। इससे गांवों का गंदा पानी फिल्टर होकर बड़े तालाब मे एकत्रित होगा, जिसे लोग पेयजल के रूप में भी प्रयोग कर सकेंगे। इससे जल संरक्षण भी होगा। डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं डीडीसी अजीत कुमार सिद्धिपोखर पहुंचे और जलस्थिरीकरण तालाब का अवलोकन करने के बाद सक्सेस देख इसका उद्घाटन किया।

इस योजना के तहत सिद्धिपोखर के समीप 3 छोटा-छोटा पीसीसी पक्की तालाब बनाया गया है। जिसमें आस पास के दर्जनों गांवों का गंदा पानी नाला के माध्यम से इन छोटे तालाबों में एक-एक कर जमा होता है। तीनों पक्की तालाब में गंदा पानी फिल्टर होने के बाद साफ पानी पास ही स्थित बड़े सिद्धितालाब में जमा होता है।

फिलहाल सिद्धितालाब में जमा साफ पानी सिंचाई , मछली पालन के अलावा अन्य उपयोग में लाया जा रहा है। वही भविष्य में पेयजल के रूप में भीड़ इसे उपयोग करने की योजना बनाई जा रही है। जमालपुर के बांक पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 स्थित सिद्धिपोखर में जल स्थिरीकरण तालाब की सफलता के बाद जिले के अन्य पंचायतों में डब्ल्यूएसपी योजना के तहत जल स्थिरीकरण तालाब का निर्माण प्रशासन कराएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment