मुंगेर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने आईटीसी कर्मी को दिनदहाड़े मारी गोली, पीठ पे लगी गोली। निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान हुई मौत । मामला पूरबसराय ओपी क्षेत्र के ब्रह्मस्थान की। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। हत्या कारणों का अब तक नहीं चल पाया है पता।
दरअसल मुंगेर के पूरबसराय ओपी क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास सुबह अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने 31वर्षीय एक आईटीसी कर्मी प्रेम नारायण सिंह को गोली मार दी। गोली लगने से वह वही जमीन पर गिर गया। जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों ने शहर के एक निजी अस्तपताल में भरती कराया । जहां इलाज के दौरान आईटीसी कर्मी की मौत हो गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही परिजनों के अनुसार रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे आईटीसी कर्मी घर से बाइक से ड्यूटी जाने के लिय निकले थे । तभी घर से महज 150 मीटर दूर ब्रह्म स्थान चौक के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारते हुए वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में भरती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार गोली किसने मारी , क्यों मारी इस बात का हमलोगो को कोई जानकारी नहीं है।
वही साथ ही बताया की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। निजी क्लीनिक के डॉक्टर अयूब ने कहा की गोली लीवर,हार्ट और छाती को छेदते हुए एक तरह से दूसरे तरफ बाहर निकल गया । जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं घटना के बाद सदर डीएसपी राजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।