मुंगेर पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, उन्होंने कहा 2024 में 400 सीट जीत भाजपा बनाएगी सरकार तो 2025 में बिहार में सरकार बना रचेगी नया इतिहास

Share With Friends or Family

मुंगेर के एक निजी विवाह भवन में भाजपा के द्वारा आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से परिचर्चा सह महाजन संपर्क अभियान में शिरकत करने पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा । जिन्होंने कहा 2024 में 400 सीटें जीत भाजपा बनाएगी सरकार तो 2025 में बिहार में सरकार बना रचेगी नया इतिहास ।

दरअसल अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा मुंगेर पहुंचे। जहां उन्होंने ने एक निजी विवाह भवन में आयोजित वरिष्ट कारकर्ता परिचर्चा सह महा जनसंपर्क अभियान को ले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।मीडिया को दिय अपने बयान में उन्होंने कहा की । 9 साल में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को समृद्ध राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है । इसी पर परिचर्चा और जनसंपर्क अभियान को ले आज मुंगेर के कार्यकर्ताओं से मिले हैं।

विपक्ष जो वोट बैंक की राजनीति कर रहा है । देश को तोड़ने वालों के साथ इस देश में बाहर की ताकतों के साथ मिल जो भ्रम फैलाया जा रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ता देश के 130 करोड़ जनता का नेतृत्व करने के लिए अभियान और संकल्प चलाया जा रहा है । महागठबंधन में अनेक गाठें हैं उन गाठों को खोलने की क्षमता उनमें नहीं है । उसमें प्रधानमंत्री बनने यानी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वालों की संख्या काफी अधिक है । विपक्ष जो है वह भानुमति का कुनबा है।

वह जिनसे टकराना चाहता है नरेंद्र मोदी आज पहली बार विकासशील देश का दुनिया के इतिहास मैं नेतृत्व करने की क्षमता रखता है । आज उस विकसित देश के वायडन , पुतिन सहित सभी नेता निर्णायक नेतृत्व के रूप में देख रहे है । आज देश की गरीब जनता उन्हें अपना मसीहा मानती है। इसने टकराने की क्षमता ना तो विपक्ष के दलों में है ना उनके नेतृत्व में है । साथ ही 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 400 सीटें जीत संसद भवन जाएगी । साथी 2025 में बिहार में सरकार बना एक नया इतिहास रचने का काम करेगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment