मुंगेर के जेआरएस कॉलेज कैंपस परिसर में एक 20 से 22 वर्षीय युवक का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव। कॉलेज कैंपस में मॉर्निंग वॉकिंग करने वालों ने कॉलेज के चार दिवारी से सेट शव को देखकर पुलिस को दी इस की जानकारी। मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में जुटी। शव मिलने से आसपास के इलाके में फैली सनसनी।
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर रोड के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा स्थित जेआरएस कॉलेज परिसर में उस समय मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग भयभीय हो गए। जब उन्होंने कॉलेज कैंपस के चार दिवारी से सटे एक युवक का शव जो कि अर्धनग्न अवस्था में था उसे देखा। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इसकी बड़ी बेरहमी से हत्या किसी धार धार हथियार से कई वार कर की गई है।
जिससे इसके चेहरे और शरीर पर कई चोट के निशान थे। वहीं इस बात की सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी गई। वही शव मिलने की सूचना पाकर आस पास के मौहल्ले के लोग भी वहां जमा हो गए। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा मामले की जांच करते हुए शव की शिनाख्त करने में जुट गई है।
साथ ही पुलिस के द्वारा मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। जो साक्ष्य जुटाने में लग गई है। साथ ही पुलिस के द्वारा जिले के अन्य थानों से भी संपर्क स्थापित कर शव को पहचान करने में जुटी हुई है। और शव के फोटो को भी सोशल मीडिया पर डालकर पहचान करवाई जा रही है। लेकिन अब तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।