मुंगेर में एफसीआई गोदाम में अनाज कम मिलने पर डीलर ने जताई आपत्ति, डीलर कम वजन मिलने की वजह से नहीं उठा रहे अनाज

Share With Friends or Family

मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के अधिक डीलर के राशन का उठाव एसएफसी गौदाम के मनमानी के कारण नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाजा आम लाभुकों को भुगतना पड़ रहा है। एसएफसी गोदाम के द्वारा बोरा सहित वजन कर गेहूं एवं चावल डीलर को उपलब्ध कराया जा रहा हैं। वही डीलर बोरा को बाद कर गेहूं एवं चावल लेने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लाभुकों जून माह के राशन से वंचित है। डीलर ने बताया कि जून माह का राशन गेहूं व चावल अब तक हम लाभुकों को नहीं मिल पाया है।

डीलरों के द्वारा अब तक राशन का उठाव नहीं हो पाने के कारण हम लाभुक राशन के लाभ से वंचित हैं। जिससे हम गरीब लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन लोगों ने बताया कि एसएफसी गोदाम के द्वारा हम डीलरों को बोरा सहित गेहूं एवं चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। जुट वाले एक बोरे का वजन 580 ग्राम के करीब है। ऐसे में प्रत्येक बोरे में 580 ग्राम अनाज कम आ रहा है। जबकि हम डीलरों के द्वारा लाभुकों को उचित वजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लाभुकों को अगर उचित वजन उपलब्ध कराया जाता है

तो हम डीलरों के पास गेहूं एवं चावल स्टॉक के अनुरूप कम पड़ जाता है। ऐसे में साप्ताहिक निरीक्षण के दौरान जिले के अधिकारियों के द्वारा गोदाम निरीक्षण के क्रम में पोस मशीन पर मौजूद गेहूं चावल के आधार पर गोदाम में गेहूं चावल की उपलब्धता देखी जाती है। कम मिलने पर अधिकारियों के कोप भाजन का शिकार बनना पड़ता है। ऐसे में हम डीलरों ने बोरा बाद कर एसएफसी गोदाम के एजीएम से गेहूं एवं चावल की मांग की तो एजीएम के द्वारा बोरा सहित गेहूं एवं चावल दिए जाने की बात कह जहां जाना है जाने की बात कहीं जाती है।

इसे भी पढ़ें :  माता सीता ने दी थी जहां अग्नि परीक्षा, वहां आज से शुरू हुआ एक महीने तक लगने वाले माघी मेला, जानिए सीताकुंड की कहानी

वही ऐसे में हम डीलर कम अनाज लेकर उचित वजन लाभुकों को उपलब्ध कराते हैं तो प्रत्येक माह बाजार से खरीद कर पोस मशीन के स्टाॅक के अनुरूप गोदाम में अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित करनी पड़ रही है। इससे हम डीलर आर्थिक क्षति झेलने को विवश हो रहे हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment