मुंगेर में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति की मौत, परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Share With Friends or Family

मुंगेर में गंभीर अवस्था में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया हत्या का आरोप। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुंगेर सदर अस्पताल। और मामले की जांच में जुटी पुलिस।

दरअसल यह पूरा मामला मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दीदारगंज सन्हौली का है। जहां 2 जनवरी को घायल 45 वर्षीय भुट्टो मांझी की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों के द्वारा गांव के ही बीजों मांझी पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है।

वही परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी को गांव के ही बीजों मांझी के द्वारा मृतक भुट्टो मांझी को यह कहकर के ले गया कि उसके रिश्तेदार के यहां पूजा है। और पाठा का चढ़ावा होना है। जिसके बाद 2 जनवरी को ही शाम में बीजों मांझी के द्वारा भुट्टो मांझी के घर में यह सूचना दिया गया कि वह घर आते वक्त रास्ते में ऑटो से गिर गया। और रास्ते में भी वह पड़ा हुआ है।

जिसके बाद घर वालों के द्वारा उसे जाकर देखा गया तो वह बेहोश पड़ा था। और साथ ही जबड़ा टूट हुआ था और साथ ही सर पर काफी चोट लगी थी। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस दी गई। और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही 2 जनवरी से लगातार इलाज के बाद आज उसकी मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में 3 बच्चे की मां से 24 वर्षीय युवक करता था प्यार, घरवालों ने जब शादी करवाने से किया इंकार तो युवक ने कांटा हाथ का नस, हाय सेंटर रेफर

और अब परिजनों का यह आरोप है कि बीजों मांझी के द्वारा ही भुट्टो मांझी की पीट पीट कर हत्या की गई है। वही पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है। और आगे की जांच की जा रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment