मुंगेर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या के मद्दे नजर जिला प्रशासन महकमा में हड़कंप, अस्पताल में डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर संजय कुमार

Share With Friends or Family

मुंगेर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या के मद्दे नजर जिला प्रशासन महकमा में हड़कंप । अस्पताल में डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुंगेर कमिश्नन संजय कुमार। मीडिया से बात चीत के दौरान कहा अस्पताल में डेंगू मरीजों को मिल रही हर संभव सुविधा ।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर शहर में एक बार फिर डेंगू अपना कहर बरपा रहा है। क्या बच्चे क्या महिला क्या युवा क्या बुजुर्ग सभी हो रहे डेंगू के डंक का शिकार। अगर आंकड़ों की बात करे तो जिले में 8 नए डेंगू मरीज के मिलने के बाद अब तक 58 डेंगू मरीजों की पहचान की जा चुकी हैं। जबकि 10 संभावित मरीज अब भी अपना एलाइजा टेस्ट इंतजार कर रहे है। वहीं सदर अस्पताल में 15 मरीज अभी भी भरती होकर अपना इलाज करवा रहे है। डेंगू के इस तरह से अपना पांव पसार रहा है की वैसे वैसे अस्पताल में डेंगू मरीजों का भिड़ बढ़ने लगा है।

और इसी सब के बीच आज मुंगेर आयुक्त संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंच डेंगू मरीजों को मिलने वाली सुविधों सहित डेंगू मरीजों का हाल जाना। और मरीजों से बात कर सुविधा के विषय में जानकारी ली। जहां आयुक्त डेंगू वार्ड सहित डेंगू मरीजों को प्लेटलेट मुहैया करवाने वाले ब्लड बैंक का भी भौतिक निरीक्षण किया वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन को भी कई दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर ने मीडिया को बताया की जिले में जिस रफ्तार से डेंगू के मरीज बड़ रहे है उस हिसाब से सदर अस्पताल में सुविधा मरीजों को मुहैया करवाने को लेकर हर तरह से तैयारी कर ली गई है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में एक सप्ताह से गायब रेलकर्मी की हुई घर वापसी, जो कहा जानकर रह जाएंगे हैरान

जहां मरीजों को दवाइयों के अलावे मच्छरदानी, खाना , समय पे डॉक्टर और नर्सों के द्वारा सेवा दी जा रही है । ब्लड बैंक के द्वारा प्लेटलेट उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। साथ ही बताया की एक से दो दिनों में डेंगू के मरीजों के लिए नया वार्ड की व्यवस्था किया जा रहा है । और राहत की बात यह है की यहां से सभी डेंगू के मरीज स्वस्थ हो जा रहे है। मौके पर सदर अस्पताल के सीएस सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment