Munger News: इस शिवलिंग पर चढ़े बेलपत्र खाने से कुष्ठ रोग से मिलती है मुक्ति, लोगों की उमड़ती है भीड़

Share With Friends or Family

मुंगेर के इस शिवलिंग पर चढ़े बेलपत्र खाने से कुष्ठ रोगों से मिलती है मुक्ति । महाशिवरात्रि में भव्य मेले का हो रहा आयोजन। यही महिमा है श्रीश्री 108 बाबा रत्नेश्वर मंदिर अति प्राचीन शिव मंदिरों में से एक बाबा रत्नेश्वर की।

Picsart 23 02 18 18 28 49 737

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के तारापुर अनुमंडल से 3 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित रणगांव स्थित श्रीश्री 108 बाबा रत्नेश्वर मंदिर अति प्राचीन शिव मंदिरों में से एक है।बाबा रत्नेश्वर के बारे में धारणा है कि बाबा की अराधाना करने वालों को कुष्ठ रोग से मुक्ति मिल जाती है। यही कारण है कि सालों भर दो चार कुष्ठ रोगी बाबा रत्नेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करते देखे जाते हैं। मंदिर के स्थापना के संबंध में कुछ वैचारिक मतभेद हैं। कुछेक लोगों का कहना है कि यह मंदिर पालकालीन है। ऐसे लोग तर्क देते हैं कि मंदिर के शिला पर कई जगह कुछ चीजें लिखी हुई है। सभी लिखावट पाली भाषा में है।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रणगाँव मंदिर का शिव¨लग अंकुरित है। बहुत पहले रति नामक किसान हल से खेत की जुताई कर रहा था। अचानक हल शिला में अड़ गया एवं शिला से रक्तश्राव होने लगा। रक्तश्राव होते देख किसान डर गया।उसने इसकी सूचना ग्रामीणों व साधु संतों को दी।संतों की मौजूदगी में खुदाई कराई गई,तो बड़ा शिवलिंग जमीन के निचे समय निकला। आज भी शिवलिंग में हल से कटे का निशान है।रति किसान को लोग रत्नेश्वर कह कर बुलाते थे।उन्हीं के नाम पर रत्नेश्वर महादेव का नामांकरण कर दिया गया। वहीं मंदिर के संबंध में एक कथा यह भी प्रचलित है कि इस स्थल पर राजा खदेडीया का मुगलों के साथ युद्ध हुआ था।जिसमें मुगल पराजित हो गए थे।

इसे भी पढ़ें :  कच्ची कांबरिया पथ पर देखा अद्भुत कांवड़, कोलकाता के कांवरिया 170 केजी का मां शेरावाली की प्रतिमा वाला कांवड़ लेकर चले देवघर जानिए क्या है मान्यता

राजा खदेडिया ने जीत की खुशी में हिजरी सन 1203 में मंदिर का भव्य निर्माण करवाया।इसमें लगे पत्थर वहीं हैं, जो बाबाधाम स्थित बाबा रावणेश्वर महादेव मंदिर का है। शिल्पकला भी मिलता जुलता है। श्री श्री 108 बाबा रत्नेश्वरनाथ मंदिर की आकृति एवं प्रांगण का स्वरूप बाबाधाम एवं बासुकीनाथ से मिलता जुलता है। इसी कारण लोग बाबा रत्नेश्वर मंदिर को सिद्धपीठ मानते हैं। बाबा रत्नेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को कुष्ट जैसे आसाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि यहां सालों भर दो चार कुष्ट रोगी बाबा की पूजा अर्चना करते दिख जाते हैं।

मंदिर के उत्तर एक शिवगंगा है जहां श्रद्धालु स्नान करने के बाद मंदिर में पूजन करते हैं। यह भारत का ऐसा एकमात्र मंदिर है जिसके पुरोहित ब्राह्मण नहीं बल्कि राजा की दी हुई व्यवस्था के तहत बरैय जाति के लोग पंडा कहलाते हैं एवं समस्त पूजन कार्य करवाते हैं। भागलपुर जिला निवासी लखनपुर के कायस्थ जाति उस वक्त राजा के दीवान हुआ करते थे। राजा ने उन्हें जिम्मेवारी दी थी कि शिवरात्रि के समय वे लखनपुर से बाबा रत्नेश्वरनाथ का बारात लाएंगे। जिसका पालन अभी भी कायस्थ परिवार के द्वारा किया जा रहा है। अब अन्य लोग भी बारात में शामिल होने लगे हैं।महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां एक माह का मेला लगता है।वहीं सावन माह में भी प्रत्येक दिन यहां विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।

बाबा रत्नेश्वर के बारे में बाबा पर आस्था रखने वाले भक्तजनों का मानना है कि बाबा का सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सारे कष्टों का निवारण होता है।बाबा के दरबार में पूजा करने के लिए रोज भक्तों का तांता लगा रहता है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment