मुंगेर में अपराधी और पुलिस में मुठभेड़, एनकाउंटर में ढेर हुआ अपराधी, पहुंचे SP सहित कई थानों की पुलिस

Share With Friends or Family

बिहार के मुंगेर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अभिरक्षा से फरार एक कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार और धरहरा थाना पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ तड़के सुबह धरहरा थाना क्षेत्र के मुरक्कटा स्थान (जसीडीह) में हुई। इस दौरान अपराधी नीतीश कुमार ने पुलिस पर गोली चला दी, जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिसमें अपराधी के दाहिने पैर में गोली लग गई।

गश्ती वाहन बना निशाना, लेकिन पुलिस बची सुरक्षित

बताया जा रहा है कि अपराधी की ओर से चलाई गई गोली सीधे धरहरा पुलिस के गश्ती वाहन में जा लगी। हालांकि, सौभाग्यवश पुलिस दल के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी और वह वहीं घायल होकर गिर पड़ा।

घायल अपराधी गिरफ्तार, अस्पताल में इलाज जारी

घटना के तुरंत बाद घायल अपराधी को गिरफ्तार कर मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की सख्त निगरानी में उसका इलाज हो रहा है। मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली और अपराधी से जुड़े साक्ष्य जुटाए।

मुंगेर एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद मौके पर पहुंचे और धरहरा थाना पुलिस से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि अपराधी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

20 फरवरी से था फरार, मासूम पर गोली चलाने का था आरोप

गौरतलब है कि अपराधी नीतीश कुमार ने करीब डेढ़ माह पहले 20 फरवरी को एक आठ वर्षीय मासूम अंशु कुमार को सिर्फ इसलिए गोली मार दी थी क्योंकि उसने सिगरेट लाने से मना कर दिया था। इस अमानवीय घटना के बाद पटना पुलिस ने नीतीश कुमार और उसके सहयोगी प्रशांत को गिरफ्तार कर धरहरा थाना को सुपुर्द किया था।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के तारापुर से होगी मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की शुरुआत, तारापुर वासियों को देंगे बड़ी सौगात

चकमा देकर भागा, पुलिस के उड़ गए होश

लेकिन 20 फरवरी की रात ही नीतीश कुमार थाना से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और उसकी तलाश में कई थानों की पुलिस लगातार दबिश देती रही। अंततः आज सुबह उसके मुरक्कटा इलाके में छिपे होने की सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सरेंडर करने को कहा। इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

दो नए केस होंगे दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

फरार होने और पुलिस पर जानलेवा हमला करने के कारण अब पुलिस नीतीश कुमार पर दो नए आपराधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही है। वहीं, पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है और यह सुनिश्चित करने में लगी है कि अपराधी को कठोर सजा मिले।

सख्त निगरानी में जारी है इलाज

इस समय घायल अपराधी नीतीश कुमार मुंगेर सदर अस्पताल में सख्त पुलिस निगरानी में भर्ती है। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फरारी के दौरान उसे किसने पनाह दी और क्या कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह इसमें शामिल था।

Share With Friends or Family

Leave a Comment