मुंगेर में पिकअप वाहन से आम के कैरेट में छुपा कर ले जा रहे 62 कार्टून विदेशी शराब किया बरामद, चालक व खलासी मौके से फरार

Share With Friends or Family

मुंगेर में पिकअप भान से लाई जा रही 62 काटूर्न विदेशी शराब को पुलिस ने किया जब्त, पिकअप वाहन छोड़कर चालक व खलासी हुआ फरार, आम के कैरेट में छुपाकर लाया जा रहा है था मुंगेर। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कारवाई। वही वैन का नंबर प्लेट भी निकला फर्जी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर बरियारपुर मुंगेर मुख्य पथ पर बौचाही के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक पिकअप वाहन से 62 कार्टून में 520.8 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। इस दौरान पिकअप वाहन का चालक व खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन के नंबर प्लेट की जांच की तो वह भी फर्जी मिला। जब्त शराब में इम्पीरियल ब्लू 67.2लीटर, मैकडॉवेल 352.8 लीटर तथा स्टर्लिंग 100.6 लीटर विदेशी शराब शामिल है।

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना की पुलिस को देवघर से शराब की भारी खेप मुंगेर पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर बौचाही के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बरियारपुर की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन का चालक और खलासी पुलिस को देखकर वाहन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने जब पिकअप वाहन की तलाशी ली तो 62 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। वाहन पर लगे नंबर प्लेट की जांच करने पर उक्त नंबर प्लेट भी फर्जी पाया गया।

एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त कर वाहन मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वाहन पर लगा नंबर प्लेट फर्जी मिला है, अब चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment