मुंगेर में पारिवारिक विवाद में देवर ने भाभी के साथ किया मारपीट। पीड़ित महिला पहुंची थाना। पुलिस से लगाई न्याय की गुहार। पीड़ित महिला ने दर्ज कराई मारपीट की शिकायत। पुलिस मामले की जांच में जुटी। मामला वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के बासगड़ा शेरपुर की।
दरअसल मुंगेर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के बसगढ़ा शेरपुर निवासी महिला संगम भारती ने थाना में आवेदन देकर दो देवरों के द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने थाना को बताया कि पति कानपुर में रहकर काम करते हैं। जबकि वह अपने दो बच्चे के साथ ससुराल में ही रहती है। और देवर अखिल भास्कर और अमितेष गौरव अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं। आज शाम दोनों देवर ने मुझे गंदी गंदी गली दे रहा थे।
जब मेने गाली देने से मना की तो मेरे साथ मारपीट कर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। और कहता है की तुम को यहां नही रहने देंगे तुम अपने मायके जाओ। और पहले भी मुझे और मेरे पति के साथ मारपीट किया था। और घर के सभी रूम में भी कब्जा कर लिया है।मुझे घर में भी नही रहने देता है। वही पीड़ित महिला आज थाना पहुंचे कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।