मुंगेर में होमगार्ड के जवान अपनी मांगों को लेकर उतरे सड़कों पर। आंदोलन के दौरान थाली पीटते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। और डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा।
दरअसल मुंगेर में मांगों की पूर्ति नहीं होने से आक्रोशित गृहरक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन के दौरान आज मुंगेर किला परिसर में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले गृह रक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में थाली पीटकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव के नेतृत्व में जिला में कार्यरत सैकड़ों गृहरक्षक इस थाली पीटने के आंदोलन में शामिल हुए। वही धरना के बाद सरकार को संबोधित मांगों का ज्ञापन शिष्टमंडल ने डीएम को समर्पित किया। वही इस को लेकर जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु गृहरक्षकों की ओर से कई चरण में आंदोलन चलाया गया है।
करीब छह माह तक चले आंदोलन के बाद सरकार और संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ 15 अक्टूबर को वार्ता हुई। वार्ता में समस्या के समाधान पर सहमति बनी थी। परंतु वार्ता के तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक समझौता के अनुरूप एक भी आदेश सरकार द्वारा निर्गत नहीं किया गया है।
जिस कारण प्रदेश स्तरीय संघ के आह्वान पर समूचे राज्य में आक्रोशित गृह रक्षकों ने सोमवार 27 जनवरी को धरना के साथ चरणबद्ध आंदोलन आरंभ किया है। और आज 28 जनवरी को धरना के पश्चात मांगों के समर्थन में थाली पीटते हुए नारेबाजी करते हुए सभी गृ़हरक्षक धरनास्थल से समाहरणालय पहुंचे। जहां शिष्टमंडल ने मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा।