मुंगेर कांबरिया पथ पर लोजपा रामविलास के द्वारा सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन, जानिए क्या-क्या मिलेगी कांबरिया को निशुल्क सुविधा

Share With Friends or Family

मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ के मिल्की के समीप मुख्य अतिथि प्रधान महासचिव संजय पासवान ने लोजपा आर का निःशुल्क सेवा शिविर का फीता काटकर व दीप प्रजवल्लित कर उद्धघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल ने किया तो संचालन सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी ने किया।

Picsart 23 07 10 19 53 07 309

रिपोर्ट – रोहित कुमार

वही कार्यकर्ताओ और शिविर में विश्राम करते कांवरियों को संबोधित करते हुए संजय पासवान ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि हमलोग महादेव के आशीर्वाद व सांसद चिराग पासवान के द्वारा कांवरिया पथ पर पुनः बोलबम सेवा शिविर आयोजित कर रहे हैं। पूर्व की भांति ही पुनः भक्तिभाव के साथ महादेव के भक्तों की सेवा लोजपा आर के कार्यकर्ता करेंगे। राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आनेवाले समय मे लोजपा आर की पार्टी बिहार के विकास के लिए हरसंभव कार्य करेगा। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को समर्थन देने का अनुरोध किया।अगले वर्ष और भव्य तरीके से शिविर का आयोजन करने की बात कही।

वही सभी पार्टी पदाधिकारियों ने उद्घाटन के उपरांत हजारों कांवरियों के बीच शर्बत व फल का वितरण किया। वही कार्यक्रम का समापन युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सर्वेश के धन्यबाद ज्ञापन के साथ किया गया। मौके पर बेगूसराय विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सुदर्शन सिंह ,शशि शेखर राणा ,रविन्द्र पासवान,प्रमोद पासवान, विनोद सिंह, रोहित सिंह,नवल पासवान,जीवन सिंह,संजय झा,चन्दन पासवान, अविनाश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment