मुंगेर में नगर पंचायत चुनाव को लेकर तारापुर पुलिस एक्शन में, थाना अध्यक्ष सहित क्यूआरटी टीम व भारी पुलिस बल के सहयोग से निकाला फ्लैग मार्च। साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान कई ऐसे घरों में भी छापामारी की गयी जहां से पूर्व में शराब की बिक्री की जाती थी और शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। थाना अध्यक्ष ने कहा मतदान में गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में नगर चुनाव 2022 के प्रथम चरण का मतदान आगामी 18 दिसम्बर को होना हैं जिसमें 16 दिसम्बर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा। वही तारापुर नगर पंचायत में भी 18 दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव एवं मतदान भय मुक्त एवं निष्पक्ष हो इसको लेकर तारापुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में एस आई अजितेंद्र कुमार, एस आई उज्जवल कुमार,एल टी एफ प्रभारी मुर्तजा खान ,ए एस आई महेश सिंह व क्यूआरटी एवं पुलिस बल के जवानो के साथ थाना चौक से लेकर मोहनगंज बाजार होते हुए धौनी पुल के किनारे से लेकर मध्य विद्यालय तारापुर के छोर तक ,मोहनगंज बाजार, छ़त्रहार मोड, गोगाचक मोड, तारापुर जिला परिषद बस स्टेण्ड, गांधी नगर , तिलडीहा मोड, उूर्दू चौक गाजीपुर, फजेलिगंज, नवटोलिया वंशीपुर एवं पुरानी बाजार में फ्लैग मार्च किया गया।
वही तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने स्पष्ट रुप से मतदाताओ को संदेश देने का काम किया कि किसी भी कीमत पर मतदान में गडबडी पैदा करने वालो को बख्शा नही जायेगा एवं आम मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करे। इस फ्लैग मार्च के दौरान कई ऐसे घरों में भी छापामारी की गयी जहां से पूर्व में शराब की बिक्री की जाती थी और शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तो वही पुलिस ने जहां अपराधी या नशा का सेवन करने वाले चाहे वह मंदिर परिसर में हो या फुलबाड हो अथवा नहर मोड हो हर जगह पुलिस ने जांच किया साथ ही इस प्रकार के नशेड़ी वाले स्थान पर जो छोटे छोटे गुमटी एवं दुकान में भी जांच की गयी क्योकि पुलिस को यह आशंका रहती हैं कि इस प्रकार के जामबाडा लगने वाले स्थानो पर गांजा एवं शराब की बिक्री की जाती हैं। लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तो वही पुलिस ने धौनी बजरंगबली मंदिर के पास भी छोटी बडी वाहनो की जांच भी की गयी। पुलिस के द्वारा कार के डिक्की को भी खोलकर जांच की गयी और इस दौरान कई वाहनो के कागजात की कमी रहने के कारण वाहन चालको से 8 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।