मुंगेर ऑल इंडिया अप्रेंटिस संगठन ने अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस निकालते हुए रेल मंत्री का फुका पुतला और कर दी यह बड़ी मांग जानिए

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर में ऑल इंडिया अप्रेंटिस संगठन के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर रामपुर रेलवे मैदान पानी टंकी से जुलूस निकाला गया। इस दौरान केंद्र सरकार हाय हाय एवं रेल मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुबली चौक पर पहुंचे। वहां पर ऑल इंडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान सहित सैकड़ो छात्रा युवाओ ने रेल मंत्री का पुतला दहन किया।

वही मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि रेल मंत्रालय ने अप्रेंटिस युवाओं के साथ धोखा किया है। जो कतई होने नहीं देंगे। इसके लिए आंदोलन भी करना पड़े तो हमारा संगठन आंदोलन एवं रेल चक्का भी जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग में 2 लाख सीटे खाली पड़ी है। उसे भर्ती में अधिक से अधिक हम लोग की सीटे हर हाल में चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 से 17 पोस्ट ऐसे हैं जो रेलवे के ठेकेदार के हाथों बेचकर छात्रों का गला घोटने का काम किया है। देशभर में रेलवे के 700 वर्कशॉप और 300 लोगों से बचने का काम कर दिया है। रेल मंत्रालय अप्रेंटिस युवाओं को पूरा हक लेने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तो हर हाल में संघर्ष जारी रखेंगे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment