मुंगेर के हरपुर में विद्यालय से घर लौट रहे प्रभारी प्रधानाचार्य को अपराधियों ने किया अपहरण, अपराधियों ने 20 लाख रुपए की मांगी फिरौती, दहशत में पूरा परिवार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Share With Friends or Family

मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद, थाना से महज 5 सौ गज की दूरी पर विद्यालय से घर लौट रहे प्रभारी प्रधानाचार्य को अपराधियों ने किया अपहरण, अपहरणकर्ताओ ने 20 लाख रुपए की फिरौती देने का दबाव बनाकर छोड़ा, दहशत में पूरा परिवार, थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की लगाई गुहार, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।

Picsart 22 12 17 16 03 45 592

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में शुक्रवार की संध्या लगभग 5:45 बजे हरपुर थाना से 5 सौ मीटर की दूरी पर नाटकीय तरीके से प्रोन्नत मध्य विद्यालय रत्तुचक के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश रजक का अपहरण के बाद रिहाई हुई है। अपहरणकर्ताओं के द्वारा 20 लाख रुपया की फिरौती देने का दबाव बनाकर छोड़ दिया गया है। श्री रजक का मोटरसाइकिल एवं बाइक को अपहरणकर्ताओं ने अपने पास ही रख लिया है। शिक्षक के मोबाइल पर ही अपहरणकर्ताओं ने बातचीत करने के लिए कहा गया है। शिक्षक श्री रजक ने हरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि शुक्रवार को विद्यालय बंद करने के बाद हवेली खड़कपुर स्थित डेरा पर आ रहे थे । हरपुर से दौलतगंज मोड़ के निकट बोलेरो लगाकर कुछ अपराधी पहले से खड़े थे ।

Picsart 22 12 17 16 03 05 920

उन्होंने मुझे रोका और मुझसे कहा कि तुम्हारा घर खड़हरा है। तुम शिक्षक हो। मेरे द्वारा हां कहने पर जबरन चार लोग मुझे गाड़ी पर बैठा लिए। हाथ पीछे की ओर बांधकर आंख पर पट्टी बांध दिया। मेरा बाइक और दोनों सैमसंग कंपनी का मोबाइल ले लिया। लगभग एक  घंटा गाड़ी पर ही रखा। फिर गाड़ी से उतार कर पैदल ले गया। घर के बारे में पूछताछ कर कहा कि तुझे मारने के लिए तुम्हारे गोतिया ने 10 लाख रुपया दिया है।  मेरे द्वारा जब बताया गया कि मेरा कोई गोतिया नहीं है। तो अपराधियों ने कहा कि 50 लाख दो नहीं तो यही मार देंगे। हम बोले कि मैं रुपया नहीं दे सकूंगा । मेरे पास नहीं है। तब उसने कहा कि 20 लाख रुपया देना होगा। तुम अपना मोबाइल नंबर पर शनिवार को दोपहर बाद फोन करना। उसके बाद तुम्हें बताएंगे कि रुपए लेकर कहां आना है।  3:30 बजे पूर्वाहन में मुझे एक ऑटो पर आंख पर पट्टी बांधकर लगभग एक घंटा चलाने के बाद कुछ दूर पैदल ले गया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर: एप्पल मोबाइल न मिलने पर 18 वर्षीय युवती ने किया आत्मघाती कदम

आंख की पट्टी खोल कर पीछे नहीं देखने को कहा। कुछ दूर चलने के बाद मैंने रोड पर ट्रक के लाइट से कोहबरबा 2 किलोमीटर लिखा हुआ बोर्ड को देखा। पैदल चलकर कोहबरबा मोड़ पर आया। खड़कपुर जाने के लिए बस पकड़कर 6:15 पूर्वाहन में खड़कपुर डेरा पहुंचा । शिक्षक द्वारा कहा गया है कि महादलित परिवार से हैं। उनके प्राण की रक्षा की जाए। थानाध्यक्ष हारून मुश्ताक ने घटनास्थल का मुआयना किया है। आगे की छानबीन कर रहे हैं। किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। हरपुर थाना के 500 मीटर की दूरी पर सरेआम अपहरण की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment