मुंगेर के जमालपुर व तारापुर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, तारापुर में SDO व DSP ने शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर मतदान कर्मी और पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

Share With Friends or Family

मुंगेर में 18 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, जमालपुर नगर परिषद एवं तारापुर नगर पंचायत में विभिन्न पदों के लिए होंगे मतदान। मतदान के पूर्व तारापुर SDO व DSP ने शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर मतदान कर्मी और पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ, इसके बाद मतदान कर्मी सेंटरो से ईवीएम ले मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना। सुरक्षा को लेकर किया गया है पुख्ता इंतजाम।

IMG 20221217 144225

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के जमालपुर नगर परिषद एवं तारापुर नगर पंचायत में विभिन्न पदों के लिए होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन सहित अनुमंडल प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वही निर्वाचन पदाधिकारी नगर पंचायत अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर रंजीत कुमार ने बताया कि 18 दिसंबर को तारापुर नगर पंचायत के लिए मतदान होना है। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक होगा।  17 भवन में 28 बूथ बनाए गए हैं। इसमें मानव बल के रूप में एक सौ मतदानकर्मी लगे हैं। 14 पीसीसीपी मजिस्ट्रेट हैं। 164 डीएपी बल 49 पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है। सात जगह पर चेक नाका पोस्ट बनाया गया है। क्यूआरटी साथ रहेगी।

IMG 20221217 144330

उन्होंने आगे बताया कि पूरे क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है।  जिसमें चार सेक्टर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी होंगे। इनके साथ मास्टर ट्रेनर होंगे । ईवीएम में किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्कालीक रूप से उसका समाधान करेंगे। सेक्टर के ऊपर जोनल पदाधिकारी बनाए गए हैं। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में दं प्र सं 144 धारा लागू किया गया है । कुल18673 मतदाता हैं। मध्य विद्यालय गाजीपुर में पिंक बूथ बनाया गया है। जिसमें सभी मतदान कर्मी महिला हैं। आदर्श उच्च विद्यालय में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त दो मिक्सड़ मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें महिला एवं पुरुष मतदान कर्मी रहेंगे। 10 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाया गया है । सभी बूथों को पुलिस दंडाधिकारी माइक्रो ऑब्जर्वर के द्वारा कवर किया गया है ।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के तारापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर की गई बैठक

IMG 20221217 WA0059

वही अनुमंडल कार्यालय से पीसीसीपी को ईवीएम एवं अन्य कागजातों संग रवाना किया गया। पूरे क्षेत्र पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की नजर रहेगी।मतदाता निर्भीक होकर शांतिपूर्ण मतदान करे। किसी के बहकावे और दबाब में नही आवें। मतदान समाप्ति के बाद सभी ईवीएम पूरब सराय स्थित वज्रगृह में जमा होंगे । जहां 20 दिसंबर को मतगणना कराया जाएगा। मतगणना की प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना केंद्र पर तीनों पदों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद के लिए 5-5 टेबल तथा पार्षद के लिए 10 टेबल अलॉट किया गया है ।अभ्यर्थियों के द्वारा मतगणना अभिकर्ता के लिए प्रपत्र प्राप्त हो गए हैं। अभ्यर्थियों द्वारा मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की गई है ।आशा व्यक्त किया कि मतदान एवं मतगणना पूर्व की भांति शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment