मुंगेर में खेल मैदान शिलापट्ट विवाद: भाजपा विधायक प्रणव कुमार का प्रशासन पर फूटा गुस्सा

Share With Friends or Family

मुंगेर के सदर प्रखंड अंतर्गत मय पंचायत में बने एक नए खेल मैदान के उद्घाटन समारोह से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, इस खेल मैदान के उद्घाटन के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई थीं—पंडाल सज चुके थे, शिलापट्ट लगाया जा चुका था और उद्घाटन की तिथि भी तय कर दी गई थी। लेकिन जब मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार वहां पहुंचे, तो उन्होंने शिलापट्ट पर अपना या किसी भी जनप्रतिनिधि का नाम न देखकर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

विधायक की नाराजगी: जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप

विधायक प्रणव कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि यह जनप्रतिनिधियों की खुली उपेक्षा है। उनका कहना था कि जब किसी क्षेत्र में विकास कार्य होता है, तो वहां के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मान देना लोकतंत्र की बुनियादी परंपरा है। शिलापट्ट पर उनका नाम न होना, उन्होंने इसे साजिश बताया और साफ तौर पर कहा कि अधिकारी जानबूझकर जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर रहे हैं।

पीओ को सुनाई खरी-खोटी, अधिकारियों को लगाए फोन

गुस्से से लाल विधायक ने मौके पर मौजूद मनरेगा पीओ को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं, उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीधे वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को फोन कर अपनी बात रखी और न्याय की मांग की। उनका कहना था कि यह केवल एक शिलापट्ट का मामला नहीं है, बल्कि जनप्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा से जुड़ा विषय है।

आनन-फानन में मजदूर बुलाकर शिलापट्ट तुड़वाया गया

विधायक की सख्त प्रतिक्रिया के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मजदूरों को बुलाया और शिलापट्ट को तोड़वा दिया गया। यह कार्रवाई उसी समय की गई जब विधायक मैदान में मौजूद थे। वहां मौजूद लोग यह देखकर चौंक गए कि एक तैयार उद्घाटन कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया और शिलापट्ट को भी हटाया गया।

इसे भी पढ़ें :  पानी को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग को किया जाम, जाम में फंसे कांवरिया सहित स्कूली बच्चे

उद्घाटन की तिथि बढ़ाई गई, नया शिलापट्ट लगेगा

स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए प्रशासन ने विधायक को शांत करने के प्रयास में उद्घाटन की तिथि को आगे बढ़ा दिया। अब यह उद्घाटन कार्यक्रम 8 जून को किया जाएगा। साथ ही, प्रशासन ने आश्वासन दिया कि नए शिलापट्ट में विधायक का नाम और जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान मिलेगा।

पत्रकारों से बातचीत में विधायक का बयान

घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक प्रणव कुमार ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह एक प्रशासनिक साजिश है। उनका कहना था कि कुछ अधिकारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन नहीं कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक वह ऐसे हर प्रयास का विरोध करते रहेंगे।

 

Share With Friends or Family

Leave a Comment