बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अपने दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार शाम मुंगेर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार भी मौजूद रहे। मंत्री के आगमन पर मुंगेर सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. ध्रुव कुमार साह और अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
32 करोड़ से बने मॉडल अस्पताल का किया निरीक्षण
मंत्री मंगल पांडे ने 32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मॉडल अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया और वहां भर्ती मरीजों से सीधे संवाद कर इलाज की स्थिति को समझा। इमरजेंसी वार्ड के ग्रीन जोन और रेड जोन का भी उन्होंने अवलोकन किया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपातकालीन सेवाएं ठीक से संचालित हो रही हैं या नहीं।
लिफ्ट से पहुंचे ऊपर, महिला और शिशु वार्डों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मंत्री लिफ्ट के माध्यम से प्रथम तल पर स्थित प्रसव वार्ड, महिला सर्जिकल व मेडिकल वार्ड और एसएनसीयू (SNCU) वार्ड भी पहुंचे। उन्होंने वहां की सफाई, उपकरणों की स्थिति, चिकित्सकीय सुविधाओं और मौजूद स्टाफ की संख्या का मूल्यांकन किया। मंत्री ने कहा कि उनके प्रयासों से बने इस मॉडल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर काफी बेहतर हुआ है।
पत्रकारों के सवाल पर किया संवाद टालने का प्रयास
निरीक्षण के बाद जब पत्रकारों ने अस्पताल में सर्जन डॉक्टर की कमी और अन्य समस्याओं को लेकर सवाल किए तो मंत्री ने इन पर कोई सीधा उत्तर नहीं दिया। उन्होंने संक्षेप में कहा कि इस विषय में गुरुवार को विस्तृत बातचीत होगी और फिलहाल वह निरीक्षण पर फोकस कर रहे हैं।
डॉ. अनुराग ने बताया मंत्री का निरीक्षण प्रभावी
इमरजेंसी वार्ड के प्रभारी डॉ. अनुराग ने जानकारी दी कि मंत्री ने नवनिर्मित अस्पताल के इमरजेंसी और ओपीडी सेक्शन का अच्छी तरह से निरीक्षण किया। इसके साथ ही अन्य चिकित्सा विभागों का भी भ्रमण किया और आवश्यक सुधारों के लिए दिशा-निर्देश दिए। डॉ. अनुराग ने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि अस्पताल में जिन समस्याओं की पहचान की गई है, उनका समाधान जल्द किया जाएगा।
11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अपने दौरे के दूसरे दिन यानी गुरुवार को जिला में बनने वाले 11 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। ये सेंटर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को और सुदृढ़ करेंगे। यह शिलान्यास मॉडल अस्पताल परिसर से ही वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।