मुंगेर पुलिस ने तीन पिस्टल व गोली के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर पुलिस कि हथियार तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाई में एक हथियार तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने तस्कर के पास से चार देशी पिस्टल,चार मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल किया बरामद। SDPO राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

Picsart 23 03 09 19 25 04 122

दरअसल मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र कल्यानचक बरदह में छापेमारी कर अवैध हथियारों का सौदा करते हुए मो0सज्जाद उर्फ साहेब उर्फ कनकटवा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके पास से चार देशी पिस्टल,चार मैगजीन,दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। हालांकि इसके दो अन्य साथी पुलिस को देख भागने में सफल रहे जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस कि गिरफ्त में आने के बाद मो0 सज्जाद ने पुलिस को बताया कि ये हथियारों कि तस्करी के साथ ही अवैध हथियार निर्माण का भी काम करता है और ये गया में कारबाइन के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है इसके अलावा ये पूर्व में भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।

इस मामले में सदर SDPO राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कल्यांनचक बरदह में अवैध हथियारों सौदा होने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर अवैध हथियारों का सौदा करते हुए मोहम्मद सज्जाद को चार देसी पिस्टल चार मैगजीन दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। वही उन्होंने आगे बताया कि इस का ससुराल जमुई में है और इनके रिस्तेदार कलकत्ता में है ये जमुई और कलकत्ता में भी हथियारों की डीलिंग कर चुका है हम लोग वहाँ की पुलिस से संपर्क कर इसका इतिहास ह खंगाल रहे है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment