मुंगेर पुलिस ने अपराध कि योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर में पुलिस ने अपराध कि योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को गिरफतार किया है और उनके पास से एक देशी कट्टा,एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन मोबाइल भी बरामद किया है।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कलारामपुर स्थित BNC ईट भट्ठा के बंद पड़े कार्यालय से अपराध कि योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को गिरफतार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा,एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन मोबाइल भी बरामद किया है। वही ASP सह मुफस्सिल थाना अध्यक्ष परिचय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग कलारामपुर स्थित BNC ईट भट्ठा के बंद पड़े कार्यालय में किसी बड़ी घटाना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए है।

सूचना मिलते ही ASP परिचय कुमार ने एक टीम गठित कर बताए स्थान पर जब छापेमारी करवाया तो उक्त स्थान से पांच लोगों को पुलिस ने गिरफतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन स्मार्ट फोन बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों के नाम इस प्रकार है -बिट्टू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,लालू कुमार, चन्दन कुमार ये चारो कलारामपुर के रहने वाले हैं और पांचवा कार्तिक कुमार बनारसी बासा हवेली खड़गपुर का रहने वाला है। ASP परिचय कुमार ने इस मामले मे बताया कि सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment