मुंगेर के श्रीकृष्ण सेतू पर 20 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, गंगा पार से तस्करी कर गांजा लाया जा रहा था मुंगेर, मोटर साइकिल व ई-रिक्शा जब्त। SDPO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के श्रीकृष्ण सेतू पर मुंगेर पुलिस ने गांजा लदा ई-रिक्शा को जब्त किया. जिससे पुलिस ने दो पैकेट में भरा 20 किलो गांजा बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन मुंगेर के एवं एक लखीसराय जिला के तस्कर शामिल है. जो गंगा पार खगड़िया जिले से गांजा तस्करी कर मुंगेर ला रहा था.
वही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि श्रीकृष्ण सेतु पुल के आस-पास अवैध गांजा का खरीद-बिक्री होने वाला है. जिस पर मुफस्सिल थाना पुलिस एवं जिला आसूचना ईकाई को त्वरित कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस ने इस दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया.
जिसमें मुंगेर जिले के सफियासराय ओपी क्षेत्र के प्रेमटोला फरदा निवासी रविन यादव, सीतारामपुर फरदा निवासी भुनेश्वर साह, वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के श्याम कुमार सिंह एवं लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी प्रवीण प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस के पास से एक मोटर साइकिल एवं एक ई-रिक्शा तथा 5 मोबाइल जब्त किया है. दो पैकेट में 10-10 किलो गांजा भी जब्त किया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 444-2022 दर्ज किया गया है. जिसके बाद सभी गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया.