मुंगेर में एक स्टूडेंट ने वीडियो वायरल कर टीचर पर बेरहमी से पिटाई का लगाया आरोप। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है की स्टूडेंट के पीठ पर गंभीर चोट के निशान है। वायरल वीडियो में स्टूडेंट ने चोट दिखाते हुए कहा की मामूली गलती पर टीचर ने डंडे से जमकर पीटा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में कल से एक छात्र का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्र अपना नाम गौतम कुमार पिता सदानंद सवा बता रहा है जो संग्रामपुर का रहने वाला है। और वह राजकीय मध्य विद्यालय श्रीपुर संग्रामपुर मुंगेर का पांचवी कक्षा का छात्र है। साथ ही वायरल वीडियो के माध्यम से छात्र अपने पीठ पे लगे चोट के निशान को भी दिखा रहा। जो तस्वीरों में साफ देखने से पता चल रहा की किसी ने उस बच्चे को डंडे से जम कर पिटाई कर दी है। जिससे उसके पीठ पर काफी गंभीर चोट के निशान बन गए है।
वायरल वीडियो में छात्र ने बताया की उसके और दोस्तों के द्वारा मामूली से बदमाशी जैसे दोस्तों के साथ कलम कलम से खेल रहे थे उसी में ही राजकीय मध्य विद्यालय श्रीपुर संग्रामपुर मुंगेर के शिक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा उसकी स्टिक से जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके पीठ पर कई लाल लाल चोट के गहरे निशान बन गए। जब उस स्टूडेंट से इस बात की जानकारी ली गई तो उसने फोन पर बताया की वह उसके दोस्तों के साथ क्लास में खेल रहा था।
जिसके बाद क्लास की टीचर के द्वारा इसकी शिकायत ऑफिस में कर दी । और उसके बाद ऑफिस से प्रमोद सर जो की उसके क्लास के टीचर भी नही है न इस क्लास में कभी पढ़ाने ही आते है वे बड़े बच्चो को पढ़ाते है ने आ कर स्टिक से जमकर उसकी और दो अन्य दोस्तों की पिटाई कर दी। जिससे उसे काफी चोट लग गई। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या मामूली गलती या बच्चो के द्वारा किए कोई भी गलती की सजा शिक्षकों के द्वारा इस निर्दयता से दी जाएगी यह कहीं से जायज नहीं। जिससे कि ऐसे शिक्षक पर परिजनों ने कार्यवाही की मांग की है