मुंगेर में अपनी पत्नी व उसके भाई की हत्या करने जा रहे पति को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर में नए डीजीपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा रोको टोको अभियान ने एक को बचाई जान। अहले सुबह पुलिस की सजगता के कारण एक व्यक्ति एक लोडेड देशी पिस्टल , दो जिंदा कारतूस एवम दो चाकू के साथ हुआ गिरफ्तार । जो अपनी पत्नी के साथ रह रहे छोटे भाई धर्मेंद्र मंडल की हत्या करने अपने ससुराल गरभूथान गांव जा रहा था. वह अपनी पत्नी और सहोदर भाई की हत्या कर अपने 9 साल के बेटे को साथ ले जाने वाला था.

Picsart 23 01 02 18 09 12 613

रिपोर्ट – रोहित कुमार

वही मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर सहायक थाना की गश्ती टीम सोमवार की अहले सुबह 4 बजे गश्ती पर था. इसी दौरान घने कोहरे के बीच बसंती तालाब के समीप एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में जाते हुए देखा. पुलिस ने रोको टोको अभियान कें तहत जब उसकी तालाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस एवं दो चाकू बरामद किया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंद मंडल, घर खगडिया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के नवटोलिया तैलिया बथान बताया. उसने बताया कि उसकी शादी शामपुर के गरभू थान निवासी विशेश्वर मंडल की बेटी से हुआ है. जिससे एक 9 साल का बेटा भी है. लेकिन उसकी पत्नी को उसके अपने सहोदर भाई धर्मेंद्र मंडल ने रख लिया है. वह मेरी पत्नी के साथ मेरे ससुराल में ही कई वर्षों से रह रहा है. मेरे ससुराल वाले भी उसको समर्थन दे रखा है. लेकिन वह अपने 9 साल के बेटे को बार-बार लौटाने को कहता रहा. लेकिन वह मेरे बेटे को मुझे नहीं दे रहा था.

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

इसी लिए वह भागलपुर के सबोर से ट्रेन से बरियारपुर आया और वहां से पैदल ही ससुराल जा रहा था. ताकि भाई और पत्नी की हत्या कर अपने बेटे को अपने साथ ले जा सके. लेकिन पुलिस ने उसे घटना देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. वही मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर गश्ती दल रोको-टोको अभियान चलाती है. इसी के दौरान अरविंद मंडल को गिरफ्तार किया. जो अपनी पत्नी और अपने ही सहोदर भाई की हत्या करने की नीयत से ससुराल जा रहा था. उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस एवं दो चाकू बरामद किया. वही बतातें चले की हत्या करने जाने वाले बड़ा भाई भी दूसरी शादी कर लिए पर उससे उसे कोई पुत्र नहीं हुआ। जिस कारण वह अपनी पहली पत्नी जिसे उसका छोटा भाई ले भागा था उससे अपना बेटा देने को कह रहा था और नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। वही फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment