मुंगेर एसपी खुद हाथों में हथियार लेकर करने लगे शूट तो वहां मौजूद लोग देखकर हो गए हैरान

Share With Friends or Family

मुंगेर SP सैयद इमरान मसूद पहुंचे राइफल एसोसिएशन के शूटिंग रेंज में, जहां SP ने पहले प्रतिक्षण स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद एसपी खुद हाथों में हथियार लेकर जब शूट करने लगे तो वहां मौजूद अन्य शूटर भी देखकर हैरान रह गए।

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर राइफल एसोसिएशन के सचिव सह कोच अवधेश कुमार के नेतृत्व में डीजे कॉलेज के मैदान पर कई लोगों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद भी प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान SP ने पहले प्रशिक्षण स्थल का वरीकी से जांच किया।

इसके बाद जिन हथियार को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उसकी भी जांच की। वहीं शूटिंग रेंज पर पहुंचे एसपी ने वहां मौजूद शूटरों से बात की और उनके द्वारा स्टेट और नेशनल में जीते मेडल और तैयारी को लेकर बात की। और शूटरों को कुछ टिप्स भी दिए। वही शूटिंग रेंज में नेशनल की तैयारी कर रहे शूटरों का हौसला अफजाई भी किया।

वही प्रशिक्षण सत्र समापन के उपरांत SP ने स्वयं विभिन्न तरह के हथियार चलाकर शूटिंग किया। जिसमें पिप साइड रायफल, ओपन साइट रायफल, बिग बोर ओपन साइट, पिस्टल शूटिंग, रैपिड ओर अंडर टाइम सिटिंग शूटिंग किया। SP के शूटिंग में खास यह रहा कि उन्होंने विभिन्न तरह के हथियार से 15 शूटिंग किया।

जिसमें सभी शूटिंग निशाने पर लगी। जिसे देखकर एसोसिएशन के सचिव सह कोच ने एसपी की प्रशंसा करते हुए, उन्हें 80 प्रतिशत मार्कस दिए। उन्होंने बताया कि यह एक पुलिस की अच्छी पहल है कि पहली बार शूटिंग स्थल पर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एसपी साहब आए और जांच पड़ताल के बाद स्वयं हथियार चलाकर हथियार की जांच की। और उनकी सभी शूटिंग रेंज पर लगी। वही SP ने मुंगेर रायफल एसोसिएशन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Share With Friends or Family

Leave a Comment