मुंगेर के तारापुर में दिव्यांग ग्राम पंचायत सदस्य के साथ नशे में धुत दबंगों ने की मारपीट। साथ ही उसके दुकान में भी की जमकर लूटपाट। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने भगलपुरा साढ़ी मार्ग को शिवमंदिर के समीप घंटो किया जाम। मौके पर पहुंची पुलिस।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के तारापुर में दिव्यांग ग्राम पंचायत सदस्य के साथ नशे में धुत दबंगो ने मारपीट किया। उसके दुकान में लूटपाट किया। लगभग एक लाख की संपति का नुकसान दिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने भगलपुरा साढ़ी मार्ग को शिवमंदिर के समीप घंटो जाम किया । थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने समझा बुझाकर जाम हटाया।
तारापुर प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत भगलपुरा गांव में ग्राम पंचायत सदस्य दिव्यांग मिट्ठू कुमार झा के साथ दबंगों ने मारपीट किया। श्री झा के अनुसार 5 दिसंबर की देर संध्या 7:00 बजे शिव मंदिर के पास अपने दुकान पर थे । ट्रैक्टर से दो व्यक्ति शराब के नशे में आए। मेरे दुकान से सटे नीतीश पासवान के अंडा दुकान पर अंडा खाने लगे। दोनों व्यक्ति सनेश राय एवं अजय यादव महम्मदपुर अंडा का पैसा लेन देन में गाली गलौज करने लगा । पंचायत के वार्ड सदस्य होने के नाते दोनों व्यक्तियों को समझाया। दोनों व्यक्ति मेरे दुकान पर पलट कर तोड़फोड़ करना एवं लगभग थप्पड़ चलाना शुरु कर दिया ।
तोड़फोड़ में फोटोस्टेट मशीन सहित अन्य कीमती सामान जिसकी कीमत 60,000 से अधिक होगी को नष्ट कर दिया। हल्ला होने पर संतोष झा सुमंत झा सहित अन्य ग्रामीण एवं दुकानदार ने मिलकर बचाव कार्य किया। बचाव के समय सनेश राय ने मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा मारा। गल्ले से 30 हजार लेकर भाग गया।थानाध्यक्ष के अनुसार घटना की सूचना पर पुलिस स्थल पर गई। जाम को हटाया। पीड़ित को लिखित आवेदन देने को कहा गया है। किसी की गिरफ्तारी नही हुई गई।