मुंगेर के तारापुर पुलिस ने फरार आरोपी के घर ढोल नगाड़े के साथ पहुंचकर चिपकाया इश्तिहार। मोटरसाइकिल चोरी कांड में 23 महीने से फरार है आरोपी, वही पुलिस ने कहा 30 दिनों के अंदर न्यायालय में नहीं किया आत्मसमर्पण तो घर में की जाएगी कुर्की जब्ती की कारवाई, मौके पर तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन सहित काफी संख्या में पुलिस बल थे मौजूद।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में मोटरसाइकिल चोरी कांड के आरोपित महाबली यादव के बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के छत्रहार गांव के घर पर तारापुर पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ पहुंचकर इश्तेहार चस्पां किया है। मौके पर शंभुगंज थाना पुलिस भी मौजूद रही। वही बताते चलें कि कांड का आरोपित 23 महीनों से फरार चल रहा है। शंभुगंज थाना के भी एक मामले में दो वर्षों से फरार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तारापुर थाना कांड संख्या 16/21 में चोरी की मोटरसाइकिल कर ली गई थी। जिसके बाद बरामदगी के बाद से ही मामले का फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी नही होने पर आज रविवार को उसके घर पर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया। वही बता दें कि बांका जिले के शंभुगंज थाना के छत्रहार गांव के महाबली यादव कई माह से फरार चल रहा था। उसके घर रविवार को शंभुगंज के थानाध्यक्ष पंकज रावत एवं तारापुर थानाअध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में ढोल नगाड़े बजाकर इश्तिहार चिपकाया गया। जिसको देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी उमड़ पड़ी।
वही तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के मामले में महाबली यादव 23 माह से फरार चला रहा है। जिसके विरुद्ध न्यायालय से इश्तहार निर्गत किया गया है। इसका विधिवत तमिला आज कराया गया है। आरोपी निकट भविष्य में शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो इनके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इश्तेहार तमिला होने के पश्चात 30 दिनों की अवधि में आत्मसमर्पण करना है। ऐसा नहीं करने पर कुर्की जब्ती हो जाएगी। इस मामले में दो अभियुक्त को जेल भेजा जा चुका है। जबकि चोरी हुई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया था। शंभुगंज के थानाध्यक्ष ने बताया कि महाबली यादव शंभुगंज थाना कांड संख्या 298/20 में मारपीट के मामले में भी कई वर्षों से फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस को तलाश है। मौके पर एस आई उज्ज्वल कुमार ए एस आई महेश कुमार सिंह सहित दोनों थानों की पुलिस मौके पर मौजूद थी।