मुंगेर के तारापुर पुलिस ने चलाया वाहन जांच व छापेमारी अभियान, जिसमें 24 हजार रुपए वसूला जुर्माना और 4 शराबी सहित एक वारंटी को किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर SP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने पुलिस बल के सहयोग से शहीद स्मारक चौक के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमे कागजात की कमी व बाइक पर ट्रिपल लोडिंग एवं सीट बेल्ट नही पहनने को लेकर बाइक चालकों से जुर्माने की वसूली भी की गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया।

Picsart 22 12 07 21 49 15 232

 

दरअसल मुंगेर SP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर तारापुर थानाअध्यक्ष राजेश कुमार रंजन एस आई उज्जव कुमार ने क्यूआरटी व पुलिस बल के सहयोग से शहीद स्मारक चौक के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमे परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से जुर्माने की वसूली भी की गई।वही इस संबंध मे तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया की दर्जनों बाइक की जांच की गई जिसमें ट्रिपल लोडिंग,हेलमेट, कागजात एवं बिना नंबर के बाइक चालकों से 24 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। वही सभी बाइक चालकों को यातायात नियमों के निर्देशों का अनुपालन कर बाइक चलाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान वाहन चालको में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वही वाहन जांच अभियान के दौरान तारापुर अंचलाधिकारी वंदना कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने हेलमेट पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया साथ ही यातायात के नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाने का अनुरोध भी वाहन चालकों से किया।

 

तो वही दूसरी तरफ मुंगेर एसपी के निर्देश पर तारापुर पुलिस ने शराबियों के विरुद्ध उर्दू चौक सहित कई जगहों पर अभियान चलाकर चार शराबियों सहित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय मुंगेर भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में कोबरा सांप ने एक व्यक्ति को डंसा, तो सांप को पकड़ लेकर पहुंचा इलाज कराने अस्पताल, देखकर सब हैरान

Picsart 22 12 07 21 50 05 932

वही बताते चलें कि मुंगेर SP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शराबियों के खिलाफ सभी थानाध्यक्षों को छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया था।जिसको लेकर एस आई अनिल सिंह एस आई अजितेंद्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से लखनपुर, रणगांव, उर्दू चौक,शहीद चौक एवं मोहनगंज में अभियान चलाया गया। जिसमे उर्दू चौक के समीप से नवादा गांव निवासी पवन चौधरी, सहरोय गोयरा मुनेश्वर सिंह, धोबिया पोखर के अनिल कुमार मंडल तो माधोडीह के बिल्लू मलिक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। वही दोनों गिरफ्तार शराबी को मेडिकल जांच के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच कर चारो के शराब पिये होने की पुष्टि की।वहीं धोबई गांव में अवैध बालू खनन मामले में वर्ष 2018 से फरार चल रहे निरंजन यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि SP के निर्देश पर थाना क्षेत्र के कई जगह पर शराबी व वारंटी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे अलग-अलग जगहों से चार शराबी व एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment