मुंगेर हत्याकांड: पत्नी का दोस्त से चल रहा था अफेयर, पति ने हत्या कर खाया जहर

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान निषाद टोला में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने रिश्तों, विश्वास और मर्यादा की सीमाओं को झकझोर कर रख दिया। शंभू साहनी नामक व्यक्ति ने 21 साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी अमृता देवी से उसे दो बेटे और एक बेटी थी, जिसकी शादी भी हो चुकी थी। जीवन सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन एक आपराधिक मामले में शंभू को 11 महीने जेल की सजा हो गई, और यहीं से उसके जीवन ने भयावह मोड़ ले लिया।

पत्नी के बदलते रिश्ते: दोस्त से हुआ प्रेम संबंध

शंभू के जेल जाने के दौरान उसका पुराना दोस्त चंदन कुमार, जो बेंगलुरु में ग्रेनाइट के व्यवसाय में कार्यरत था, छठ पूजा के मौके पर अपने गांव आया। इसी दौरान अमृता और चंदन के बीच आंखें चार हो गईं और दोनों ने सामाजिक मर्यादाओं की अवहेलना करते हुए अवैध संबंध स्थापित कर लिए। शंभू को जब जेल से रिहाई मिली, तब भी चंदन अपने घर अपनी मां के श्राद्ध के अवसर पर आया हुआ था। शंभू को पत्नी की गतिविधियों पर संदेह हुआ, लेकिन उसने इस बारे में चुप्पी साध ली और सब कुछ सामान्य करने की कोशिश की।

बेंगलुरु की यात्रा और संबंधों का खुलासा

करीब पांच माह पूर्व अमृता अपनी बेटी से मिलने मुंबई गई थी। इसी दौरान चंदन ने उसे काम दिलाने के बहाने बेंगलुरु बुला लिया। दो माह पहले शंभू भी अपनी पत्नी की तलाश में बेंगलुरु के चेलेघट्टा पहुंच गया और वहीं रहने लगा। लेकिन वहां उसने कई बार अमृता और चंदन को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। शंभू ने अमृता को समझाया और मुंगेर वापस चलने के लिए कहा, लेकिन अमृता ने उसके साथ लौटने से इनकार कर दिया। इससे दोनों के बीच झगड़े और तनाव बढ़ गए।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर: कुतलुपुर गांव में भीषण आग, पांच फूस के मकान जलकर राख

हत्या की साजिश का शक और गुस्से में लिया गया फैसला

शंभू ने आरोप लगाया कि उसने अमृता और चंदन की बातचीत सुनी थी, जिसमें दोनों यह योजना बना रहे थे कि वे शंभू की हत्या 27 मई को करेंगे, जो कि उनकी शादी की सालगिरह भी थी। इसी डर और गुस्से के चलते शंभू ने एक रात, जब अमृता सो रही थी, उस पर ईंट के बड़े स्लैब से वार कर उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग निकला।

आत्महत्या का प्रयास और अस्पताल में भर्ती

हत्या के बाद शंभू बेंगलुरु से भाग कर अपने पैतृक गांव चंडीका स्थान, मुंगेर पहुंचा और वहां सल्फास खा कर आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार वालों को बिना कुछ बताए उसने यह कदम उठाया। गंभीर स्थिति में उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

कैमरे के सामने कबूलनामा और पारिवारिक बयान

अस्पताल में शंभू ने कैमरे के सामने अपनी अपराध को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर वह अमृता को नहीं मारता, तो अमृता और उसका प्रेमी उसे मार डालते। वहीं उसकी मां कौशल्या देवी ने बताया कि उनका पोता आरब ने बेंगलुरु से फोन कर बताया कि उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी है और वह अब फरार है।

पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई

इस मामले में मृतका अमृता देवी के भाई जितेंद्र सिंह ने शंभू पर हत्या का आरोप लगाते हुए वासुदेवपुर थाना में लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि हत्या के बाद शंभू मुंगेर भाग आया और उनके परिवार को धमकी भी दे रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर प्रमंडल आयुक्त ने सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे के अधिष्ठापन एवं क्रियाशील रखने के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की गई

 

Share With Friends or Family

Leave a Comment