मुंगेर विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को पटना में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित होंगे मुंगेर ब्लड बैंक के चिकित्सा प्रभारी , लैब टेक्नीशियन के साथ साथ 6 लोग, जिन्होंने साल में चार बार लगातार रक्तदान कर समाज में जागरूकता फैलाने वाले शामिल है।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में ब्लड कलेक्शन में बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 5वां स्थान हासिल करने वाले ब्लड बैंक मुंगेर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.फैजउद्दीन तथा ब्लड बैंक मुंगेर के तकनीशियन संजय कुमार यादव को भी विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पटना के ऊर्जा भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा । साथ ही जरूरतमंदों के लिए साल में 4 बार रक्तदान करने वाले जिले के 03 शिक्षक, 02 पत्रकार, 01 महिला को विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को पटना में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
मुंगेर के 02 पत्रकार त्रिपुरारी कुमार मिश्रा और हैदर अली तथा 03 शिक्षक बेकापुर निवासी अजय कुमार शर्मा, हाई स्कूल नौवागढ़ी के कृष्ण मुरारी कुमार तथा जनता हाई स्कूल के पंकज रंजन और एक महिला नेहा देवी को जरूरतमंद मरीजों के लिए साल में 4 बार रक्तदान करने पर विश्व रक्तदाता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। यह पहला मौका है जब जिले से एक साथ एक डॉक्टर एक लैब टेक्नीशियन और 06 रक्तदाता पटना में सम्मानित होंगे।
इससे पूर्व अब तक मुंगेर जिला से पिछले चार साल तक पत्रकार त्रिपुरारी कुमार मिश्रा नियमित रक्तदाता के रूप में पटना में स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित होते रहे हैं। सम्मानित होने वाले चिकित्सा प्रभारी डॉ फैज ने बताया की ये काफी खुशी की बात है की मुंगेर से कुल आठ लोग कल 14 जून के सम्मानित होंगे । इससे लोगों में जागरूकता फैलेगी रक्तदान को लेकर । क्यों की रक्त का कोई विकल्प नहीं है