बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में पहुंची मुंगेर की बेटी मनीषा रानी, टिकटोक और स्टाग्राम ने बनाया सेलिब्रिटी, परिवार में खुशी का माहौल

Share With Friends or Family

टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के शौक ने मुंगेर की बेटी मनीषा रानी को बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 जिसका होस्टिंग खुद सलमान खान कर रहे है के घर में पहुंचा दिया है. अपने साफगोई व बिंदास बिहारी स्टाइल से पूरे देशवासियों के दिलों पर छा जायेगी. मनीषा के चयन से न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि हर मुंगेरी उस पर गर्व कर रहे हैं. उसे वोटिंग करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रखा है. कदम दर कदम फैमस होती गयी मनीषा, पहुंच गयी बिग बॉस हाउस। परिणार बालों में खुशी का माहौल

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मनीषा रानी मुंगेर शहर के शादीपुर की रहने वाली है. उसके पिता मनोज कुमार चंडी जो पेशे से ट्रांसपोर्ट कूरियर संचालक हैं. जबकि माता रागनी देवी गृहिणी है. मनीषा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है. उसकी पढ़ाई मुंगेर में ही हुई है. आरडी एंड डीजे कॉलेज से उसने अंग्रेजी में मनीषा रानी को बचपन से ही डांस व एक्टिंग का शोक है. मुंगेर जैसे छोटे शहर में भी जब-जब डांस का कंप्टीशन होता था तो वह भाग लेती थी. जिसके बाद वह टिक-टॉक पर डांस का रील्स बना कर सोशल मीडिया पर फेमस होने लगी. इसी दौरान वह कोलकाता डांस सीखने चली गयी।

चाहत इतनी थी कि वह कोलकाता में जुम्मा क्लास में बच्चों को डांस सिखाने लगी और उससे मिलने वाले पैसे ही खुद भी सीखती रही. जब टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा तो वह खुद से स्क्रीप्ट तैयार कर उस पर रील्स बनाना शुरू किया. विभिन्न विषयों पर वह रील्स बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने लगी. ठेठ बिहारी अंदजा में लोगों को हंसाने वाला वीड़ियो को लोगों ने खूब पंसद व लाइक किया. इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उसके रील्स देखने वालों की तादाद अच्छी-खासी है. 4.5 मिलियन फाॅलोवर्स उसका है.धीरे-धीरे फेमस होती गयी और उसका चयन वर्ष 2015 में डांस इंडिया डांस शो में हुआ।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना में बड़ा हादसा, कई मजदूर की हालत गंभीर जानिए कैसे हुआ यह हादसा

जिसमें वह पीबी राउंड तक पहुंची. इतना ही नहीं मनीषा कपिल शर्मा शो तक पहुंचा दिया. इस शो में उसने अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ काम किया. इस शो ने उसे नया मुकाम दिया. वर्ष 2023 में एक माह पूर्व दुबई में आयोजित आईफा अवार्ड में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला. वह इतनी चर्चित सेलिब्रिटी हो गयी कि उसे बिग बॉस ओटीटी-2 के लिए चयन कर लिया गया. 17 जून को वह बिग बॉस हाउस में प्रवेश कर गयी.बिग बॉस ओटीटी-2 में उसकी धमाकेदार एंट्री हुई है. जिसका होस्ट खुद सुपर स्टार सलमान खा कर रहे हैं।

वही इस शो में दिग्गज अभिनेत्री पूजा भट्ट, पलक पुरस्वामी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, आकांक्षा पुरी जैसे 12 सेलिब्रिटी भाग ले रहे हैं. जिसमें मुंगेर की बेटी मनीषा उनको टक्कर दे रही है. 17 जून से जियोसिनेमा पर यह शो आ रहा है.उनके पिता मनोज कुमार चंडी, बड़ी बहन सारिका कुमारी सहित मुंगेर के सैकड़ों लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर, आम जनता से मिल कर उसके पक्ष में वोट करने की अपील जनता से कर रही है.

Share With Friends or Family

Leave a Comment