मुंगेर की वायरल गर्ल ब्यूटी मेहता सोशल मीडिया पर मचा रही है धमाल, फिल्म में काम करने का मिला ऑफर

Share With Friends or Family

मुंगेर की बेटियां कर रही है लगातार कमाल सोशल मीडिया पर मचा रहीं धमाल । जहां सोशल मीडिया गर्ल मनीषा रानी को बिग बॉस ओटीटी में एंट्री मिला तो वहीं मुंगेर की एक और वायरल गर्ल ब्यूटी महेता के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर उसे रातों रात सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बना दिया । और इसके एक पोस्ट पर एक सप्ताह में 27 मिलियन व्यूज मिले । अब वायरल गर्ल को भोजपुरी फिल्म में काम करने का ऑफरमिला रहा है।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला के हेमजापुर निवासी कैलाश मेहता की बेटी व्युटी मेहता रातों रात सेलिब्रिटी बन गई । तीन बहन और एक भाई ग़रीब घर और सीमित संसाधन के बावजूद भी कभी इन्होंने हारना नहीं सिखी । बचपन से इन्हें डांस पसंद था और घर में छोटे से मोबाइल पर गाना बजा कर डांस किया करती थी! उनका डांस करने के कारण आस पड़ोस के लोगों से ताना भी मिलता था लेकिन इसने पीछे मूड कर दुसरों की बातों को नजर अंदाज कर डान्स करती रही! घर वाले भी इनका सपोर्ट किया । पैसों के अभाव में व्युटी छोटे मोटे आरकेस्ट्रा में जा कर स्टेज डांस करती थी।

पर कहा जाता है न की आप सच्चे लगन से मेहनत करेगें तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। इन्हें भी नहीं पता था कि ये रातों रात वायरल हो जाएगी । स्टेज शो करने गया जिला के टिकरी गई थी । जहां इसने पवन सिंह के गाने _पियर फराक बाली गाने पर साड़ी पहन कर स्टेज शो की थी । देसी स्टाइल में साड़ी पहन कर बिंदास अंदाज में डांस करना और इनके आखों का एक्सप्रेसन लोगों को खुब पसंद आया । किसी ने इस दौरान इनका विडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के तारापुर में कड़ी सुरक्षा के बीच पैगम्बर मुहम्मद साहब की जयंती पर निकला गया भव्य जुलूस

फिर क्या था इनका वो वीडियो एक सप्ताह में 27 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिला । और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। इतना ही नही इनको फॉलो करने वालों की संख्या में एक सप्ताह में डेढ़ लाख का इजाफा हुआ । जिसके बाद तो ब्यूटी मेहता की किस्मत ही पलट गई अब भोजपुरी फ़िल्मों और एल्बम में भी काम करने का ऑफर आने लगे है! मुंगेर की बेटी व्युटी मेहता जल्द ही खेसारी लाल के साथ भोजपुरी पर्दे पर नजर आएगी । जिन लोगों को लगता है कि सोशल मीडिया खराब है उन्हें इस बच्ची से सीख लेने की जरुरत है बस सोशल मीडिया का उपयोग सही तरीके से किया जाना चाहिए।

अपने दिए गए बयान में ब्यूटी ने बताया की उसे बचपन से ही डांस बहुत पसंद था। लॉक डाउन के समय जब आर्थिक तंगी थी तब उसके सोशल मिडिया में अपना वीडियो पोस्ट करती थी। उसके बाद तो फिर कई आर्केस्ट्रा में उसने डांस करने शुरू किया । और उसका एक वीडियो वायरल हुआ और रातों रात पॉपुलर हो गई। साथ ही कहा की समाज ने तो हमेशा ही ताना दिया की वो आर्केस्ट्रा में डांस करती है पर उसने और उसके परिवार ने समाज के बातों पर ध्यान नहीं दिया । जिस वजह से आज वो इस मुकाम पर है।

और कहा की जो लोग भोजपुरी इंडस्ट्रीज को गलत समझते है वैसा नही है। अब आगे उसका सपना है की वो अपना डांस क्लास खोले बच्चों को डांस का ट्रेनिंग दे । ब्यूटी मेहता ने बताया की आज उसकी छोटी बहन और भाई भी भोजपुरी इंडस्ट्रीज में काम करता है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment