मुंगेर में खौफ और दहशत में नक्सल प्रभावित मथुरा गांव, लोग तीर-धनुष लेकर खुद कर रहे है अपनी सुरक्षा

Share With Friends or Family

मुंगेर में खौफ और दहशत में नक्सल प्रभावित मथुरा गांव, मुखिया पत्याशी के घर ग्रमाीण तीर-धनुष, कुल्हाड़ी, डंडा, भाला लेकर दे रहे है पहरा . 25 मई को आजीमगंज पंचायत में मुखिया पद के उपचुनाव में डाले जायेंगे वोट . मुखिया प्रत्याशी की अपराधियों ने कर दी थी हत्या । पूर्व में वर्तमान मुखिया को भी नक्सलियों ने उतारा था मौत के घाट

दरअसल मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड अंतर्गत लड़ाइयांतांड थाना क्षेत्र के आजीमगंज पंचायत के मुखिया पद के लिए हो रहे उपचुनाव में 25 मई को मतदान होगा. इस पंचायत में मारे गये नव नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू की पत्नी रेखा देवी और हत्यारोपी योगेंद्र कोड़ा के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन चुनाव से पूर्व नक्सल प्रभावित मथुरा गांव के ग्रामीण खौफ और दहशत के साये में जी रहे है. जो अपनी मुखिया प्रत्याशी के घर के चारों ओर पारंपरिक हथियारों से लैस होकर रात में पहरा दे रहे है.क्योंकि बीते महीने भी नक्सलियों ने जहां किसान की हत्या कर दी

वहीं मुखिया प्रत्याशी जालेश्वर कोड़ा की भी अपराधियों ने जहर खिला हत्या कर दी थी . जिसके कारण मथुरा के ग्रामीणों के जेहन में एक बार फिर नक्सलियों का डर समा गया है. लेकिन इस डर को मात देने और अपने मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी की सुरक्षा को लेकर मथुरा के ग्रामीण मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाल लिया है. ग्रामीण युवा, महिला, पुरुष अपनी मुखिया प्रत्याशी की सुरक्षा के मामले में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते. तीर-धनुष, कुल्हाड़ी, डंडा, भाला, बरछी आदि से लैस होकर खौफ और दहशत के साए मैं भी रतजगा कर मुखिया प्रत्याशी के घर के चारों ओर पहरा दे रहे हैं. यही नहीं हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें :  एडीजी सीआईडी पारसनाथ का मुंगेर दौरा: पुलिस लाइन में डिजिटल बदलाव और सुविधाओं का निरीक्षण

वही जरा सा खतरा महसूस होने पर डुगडुगी बजाकर गांव के अन्य लोगो को भी सचेत किया जा रहा है । मुंगेर पुलिस के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नक्सल का समस्या लगभग समाप्ति की ओर है. आजीमगंज पंचायत में होने वाले उप चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयारी की गयी है. नक्सलियों के हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर है.

Share With Friends or Family

Leave a Comment