मुंगेर में तीन किलो गांजा के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर में मादक पदार्थ तस्करी की गुप्त सूचना पर पूरबसराय थाना की पुलिस ने मुबारकचक मस्जिद के समीप 03 किलो 74 ग्राम गांजा के साथ बाइक सवार 02 धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वही गांजा के साथ पकड़ाए धंधेबाज की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सुमित कुमार और कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।

वही पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब मुबारकचक मस्जिद के समीप पहुंची तो दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे खदेड़ कर दोनों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने बाइक सवार के पास रखे बैग से 03 किलो 74 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग खगड़िया जिला से गांजा की खेप लेकर मुंगेर आए थे।

दोनों गांजा की खेप किसी को डिलेवरी करने वाले थे। जिसका इंतजार दोनों बाइक सवार मुबारकचक के समीप कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वही इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गांजा के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ में गांजा की खेप डिलेवरी करने वाला और गांजा की खेप मंगाने वाले के बारे में कुछ क्लू मिला है, पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज का रिकार्ड पुलिस खंगाल रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment