मुंगेर में ट्रांसपोर्टर हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल सात अपराधी गिरफ्तार, हथियार और गोली बरामद, इस कारण से हुई यह घटना

Share With Friends or Family

मुंगेर हुए ट्रांसपोर्टर हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा। हत्या में शामिल सात अपराधी गिरफ्तार ,दो पिस्टल ,दो देसी कट्टा,मैग्जीन और गोली बरामद। वर्चस्व को लेकर पिता पुत्र पर हुई थी फायरिंग। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का किया खुलासा

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में चार अगस्त को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के आईटीसी खेमका के पास हनुमान मंदिर के बाहर बैठे पिता पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई थी।इस घटना में ट्रांसपोर्टर पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि पुत्र अब भी इलाजरत है।वहीं इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था।वहीं बीती रात टीम ने मामले में आरोपित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि पूर्व के एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया था।हालांकि इस घटना में शामिल अन्य अपराधी अब भी फरार है।

वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी जग्गूनाथ रेडी जला रेड्डी ने बताया कि चार अगस्त को ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव की गोली मारकर हत्या की हुई थी।इस मामले में मृतक के पुत्र आशीष कुमार के बयान पर सात नामजद सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था।पुलिस के द्वारा टेक्निकल अनुसंधान कर मामले का उद्भेदन कर लिया गया है।इस मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल ,दो देसी कट्टा ,12 राउंड गोलियां,एक मैग्जीन ,खोखा ,दो बाइक और चार मोबाइल बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में बताया की वर्चस्व स्थापित करने के लिए रामचंद्र यादव की हत्या की है।अगर हमलोग उनकी हत्या नहीं करते तो वो हमलोगों को मार देते।उन्होंने बताया कि ये पूरी घटना वर्चस्व कायम करने और पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है।हमलोग अन्य फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment