मुंगेर में चार दिवसीय अंग महोत्सवम एवं बिहार दिवस को लेकर तैयारी पूरी, आ रहे हैं कई कलाकार

Share With Friends or Family

मुंगेर में 21 मार्च से होने वाले चार दिवसीय अंग महोत्सव एवं बिहार दिवस 2023 को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है, इन चार दिनों में मुंगेर वासियों का होगा भरपूरमनोरंजन। मुंगेर अंग महोत्सव में आ रहे हैं कई कलाकार।

IMG 20230321 161310

दरअसल मुंगेर में जिला प्रशासन ने 21 मार्च से 24 मार्च तक होने वाले चार दिवसीय अंग महोत्सव एवं बिहार दिवस 2023 को लेकर अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है,इस कार्यक्रम का आयोजन किला परिसर स्थित पोलो मैदान में किया जाएगा जिसका मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जायजा लिया इस मौके पर ADM अमरेन्द्र साही, सदर SDO यतेन्द्र पाल सहित कई अन्य पदाधिकार मौजूद थे।कार्य का आगाज 21 मार्च को सुबह 8 बजे पोलो ग्राउंड में क्रिकेट मैच के साथ किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे इनडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस उसके बाद 3 बजे एक ओर शीतलपुर मैदान में लड़कियों का फुटबाल मैच तो दूसरों ओर बैडमिंटन मैच, तो 4 बजे लड़को का फुटबाल मैच और 5 बजे शाम में कष्ट हरनी घाट पर शंध्या आरती करवाई जाएगी।

वही दूसरे दिन 22 मार्च को सुबह 7 बजे पोलो मैदान से प्रभात फेरी निकली जाएगी और 9 बजे सदर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा उसके बाद दिनके 11बजे महा पुरुषों कि प्रतिमाओं पर माल्यार्पण,12 बजे रंगोली,पेंटिंग पोलो।मैदान के आस पास कराया जाएगा शाम 6बजे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि 8बजे से नामचीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।ठीक उसी तरह तीसरे दिन 23 मार्च को संध्या 6बजे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि 8 बजे से आमंत्रित हास्य कवि रविन्द्र जॉनी द्वारा मुंगेर वासियों को हंसा हंसा कर लोटपोट कराएंगे।चौथे दिन 11बजे सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा और संध्या 6बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति की जाएगी उसके बाद रात्रि 8बजे से नामचीन कलाकार जावेद अली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुती की जाएगी इसके बाद कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की जाएगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment