मुंगेर के नए डीआईजी के रूप में राकेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण बोले..

Share With Friends or Family

मुंगेर रेंज के नए डीआईजी के रूप में राकेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण। कहा मुंगेर रेंज के चारों जिलों में केस निष्पादन के साथ साथ थानों के सीरिस्ता वर्क को भी किया जाएगा अपडेट। तो वही वारंट और कुर्की का जल्द से जल्द हो डिस्पोजल इसका भी रखा जाएगा ध्यान।

IMG 20250101 WA0024

रिपोर्ट:- रोहित कुमार

दरअसल राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के बाद मुंगेर रेंज के नए डीआईजी के रूप में राकेश कुमार ने आज नया साल का पहला दिन पदभार ग्रहण किया है। पद भार ग्रहण करते ही कार्यालय के स्टाफों के साथ बैठक कर रेंज के चार जिलों के बारे में समीक्षा की। वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीन चार बाते जो उनकी प्राथमिकता में होगी। उसमें से सबसे पहले कांडों का स समय निष्पादन , थानों में सिरस्ता को और अपग्रेड किया जाएगा।

ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही कुर्की और वारंट का भी निष्पादन त्वरित गति से किया जाएगा। और समय समय पर सभी चारों जिलों के एसपी के साथ बैठक कर हर बिंदु की समीक्षा किया जाएगा। वही अनुसूचित जन जाति केस , सांप्रदायिक मामले, पुलिस पर हमला के मामलों को त्वरित कार्रवाई की जाए और अपराध पर नियंत्रण लगाया जाएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment