मुंगेर में पहुंचे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, किया प्रेस कांफ्रेंस कहा भाजपा चोर मचाए शोर की तरह है

Share With Friends or Family

मुंगेर में बिहार सरकार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी निजी कार्यक्रम को ले पहुंचे मुंगेर । मुंगेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात चीत के दौरान बिहार में क्राइम के ले कहा की भाजपा चोर मचाए शोर की तरह है । कहा मणिपुर से बड़ा कही क्राइम हुआ है । भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर है और इसका शिरमौर प्रधानमंत्री है । आगामी चुनाव को ले कहा भाजपा बिहार में कहां है चुनाव में देश में नीचे से पहले पायदान पे आएगा।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर बिहार सरकार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी निजी कार्यक्रम को ले पहुंचे मुंगेर । जहां सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंच कार्यकर्ताओं से की मुलाकात और आगामी चुनाव को ले किया विचार विमर्श। वहीं पत्रकारों से बात चीत के दौरान भाजपा में कड़ा जुबानी प्रहार करते हुए कहा की बिहार में वे लोग क्राइम की बात करते जिनके शासित प्रदेशों में खुद क्राइम का ग्राफ आसमान छू रहा है। कहा की गांव में एक कहावत में चोर मचाए शोर।

वही साथ ही कहा की जो खुद क्राइम पैदा करता है वो दूसरों के बारे में क्या बोलेगा हम पूछना चाहते है की मणिपुर से भी ज्यादा बड़ा क्राइम कहीं हुआ है । यह डबल इंजन की सरकार है इससे बड़ा देश में कोई क्राइम नहीं है । नुहूं हिंसा और विल किस वाणो हिंसा से भी कोई बड़ा हिंसा है ये लोग क्या बोलेंगे ये लोग झूठ बोलने में मास्टरमाइंड है । और इन सबका शिरमोर प्रधानमंत्री है । नेशनल क्राइम ब्यूरो का रिपोर्ट देखिए हमारे बिहार से ज्यादा हिंसा यूपी और एमपी में है । बिहार में सीएम ने क्राइम को गंभीरता से लिया है क्राइम करने वाले अपराधी को किसी भी कीमत पे नही बक्शा जायेगा।

इसे भी पढ़ें :  University News : 23 जनवरी तक एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये रजिस्ट्रेशन

चुनाव को ले कहा की बिहार में भाजपा कहां है देश में भाजपा चुनाव में नीचे से पहले पायदान पर आएगा । क्या हुआ कर्नाटका में हनुमान जिनको बेचने का कोशिस किया वहां नहीं बीके तो क्या देश और बिहार में बिकेगा। ये इंडिया है इंडिया जिसने अंग्रेजों को भागने का काम किया इस बार कट्टरपंथियों को भगाने का काम करेगा । दरभंगा एआईआईएमएस की स्थापना का झूठ बोला जहां लोग एआईआईएमएस ढूंढ रहा है । भाजपा द्वारा बिहार में परिवारवाद पे दिए टिपण्णी पे कहा की परिवारवाद को ले वे भाषण देते है की पर खुद आंख में पट्टी बांधे हुए उसके केविनेट मेंबर में कितने राजनीतिक परिवार है । वसुंधरा राजे सिंधिया , पीयूष गोयल , अनुराग ठाकुर , विवेक ठाकुड़ राणे किस परिवार से है । देश में प्रधानमंत्री इतना बड़ा झूठ बोलने का काम किया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment