मुंगेर में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री का फूंका पुतला, सुधार नहीं होने पर दी यह चेतावनी जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर के लौह नगरी जमालपुर में चरमराई विद्युत को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका मुख्यमंत्री ब ऊर्जा मंत्री का पुतला, बिधुत आपूर्ति में नहीं हुआ सुधार तो विद्युत विभाग मे होगी तालाबंदी।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला कि लौह नगरी जमालपुर में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर आक्रोशित समाजवादी पार्टी ने रविवार को जुबली वेल पर मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री का पुतला फूक अपने आक्रोश का इजहार किया और चरणबद्ध आंदोलन में जाने की चेतावनी दी
नगर अध्यक्ष अमर शक्ति के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता मारवाड़ी धर्मशाला से जुलूस निकाल शहर में प्रदर्शन करते हुए जुबली वेल चौक पहुंचा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का पुतला दहन किया इस दौरान सपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खोलों कान नहीं तो होगा नींद हराम ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव मुर्दावाद नाकारा कार्यपालक अभियंता हाय हाय आदि नारा लगा रहे थे।

मौके पर नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने कहा कि पुरे देश में सबसे ज्यादा बिजली बिल बसूलने वाली सुशासन की सरकार विकास का ढोल पीट रही है और दूसरी तरफ विद्युत की अनियमित आपूर्ति से लोगों का जीना दुभर हो गया है और कार्यपालक अभियंता और एसडीओ कुंभकरण निद्रा में है वही विभाग के कई जेई अवैध रूप से बिजली बेच कर वसूली में व्यस्त है अगर सप्ताह के अंदर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हम सपाई विद्युत कार्यालय में तालाबंदी करेंगे

इस मौके पर सचिव सत्यजीत पासवान दिनेश साहू मीडिया प्रभारी कुमार प्रभाकर नीरज चौरसिया सदानंद शर्मा रणजीत पटवा गौरव यादव मोहम्मद आलम कुणाल यादव सुचित कुमार भोलाराम अली शेर सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Share With Friends or Family

Leave a Comment