मुंगेर में राज्य स्तरीय कबड्डी खेल का किया गया आयोजन, पटना के टीम ने मारी बाजी जानिए यह रोमांचक मुकाबला

Share With Friends or Family

मुंगेर में तीन दिवसीय 50बी गोल्डन जुबली बिहार राज्य कबड्डी प्रतियोगिता जेएसए ग्राऊंड जमालपुर मे फाइनल मैच पटना बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें पटना 37 और बेगूसराय 31 अंक बनाए और इस तरह से पटना ने जीत दर्ज किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद लाल मोहन गुप्ता और डिप्टी CWM डॉ अभ्युदय पहुचे।

दरअसल बिहार के मुंगेर में पहली बार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस युक्त पिच पर राष्टीय स्तर के खेल का आयोजन किया गया। इस खेल से खेल प्रेमियों के बीच काफी उत्साहित देखने को मिला। यह आयोजन मुंगेर जिला कबड्डी कीड़ा संघ और रेल्वे जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के 24 टीम अलग अलग ज़िले से इस खेल में भाग लिया। और आज फाइनल मुकाबला पटना बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया।

जिसमें पटना ने बेगूसराय को 37/31 से पराजित किया। और मैच के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुचे खिलाड़ियों को गिफ्ट में साइकिल दिया गया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुँचे विधान पार्षद सदस्य लाल मोहन गुप्ता और कार्य कारी सी डव्लु एम डॉ अभ्युदय ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। डॉ अभ्युदय ने कहा कि आप कि सोच और आपका खेल बता रहा है कि बिहार खेल में बहुत जल्द राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगा।

आने वाले समय में हमारे यहां के खिलाड़ी राष्ट्र मंडल खेल भी निकलेगा। और ओलंपिक और ओलंपियाड में भी जाएगा। वही फाइनल मैच का विजेता रहे पटना टीम के खिलाड़ियों में जीत के बाद काफी खुशी देखने को मिला। टीम के कप्तान ने बताया कि पिछ्ले आठ बर्षों से हमारी टीम लगातार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जीतती आ रही है। हमे यहाँ आकर काफी खुशी हुयीं और सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला। और यह मैच काफी रोमांचक रहा। वही इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी पहुंचे थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment