दरअसल जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती बिहार के प्रत्येक जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहें हैं। जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए जिलों का भ्रमण कर रहें। इस कड़ी में जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती मुंगेर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद मुंगेर के टाउन हॉल में हर घर जन सुराज के तहत आयोजित जनसभा में भाग लिया और कार्यकर्ताओं से जन संवाद किया।
इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला। वहीं बैठक के दौरान मनोज भारती ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। और हर जिले में बूथ कमिटी से लेकर पंचायत कमिटी बनाने की बात पर जोर दिया, जिसके मध्यम से जन सुराज हर वर्ग के लोगों तक पहुंचेगा। साथ ही बिहार की राजनीतिक हालत पर कहा कि बिहार में जातिवाद राजनीतिक दलों के द्वारा फलाया गया है।
बिहार में जो भी समस्या है वो जातिवाद के कारण है। पर जनसुराज जात धर्म को नहीं मानते है। हमारे लिए समाज पांच वर्गों में बंटा है , अगरा, पिछड़ा , अतिपिछड़ा , दलित और अल्पसंख्यक और हर समाज में जनसंख्या के अनुसार सरकार में भागीदारी मिलनी चाहिए । और जिस पर जनसुराज काम भी कर रहा हैं । इस लिए हम जनता को जागरूक कर रहे है कि जिन दलों ने जाती और धर्म के नाम पर जनता से वोट लिय वे 40 सालों तक ठगाते रहे है। पर जनता के पास अब एक विकल्प है वो जनसुराज है।