मुंगेर में अवैध संबंध को लेकर अपने पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share With Friends or Family

मुंगेर में अपने पति की धारदार हथियार से हत्या करने वाली पत्नी और उसके आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, SP ने कहा इस मामले को पुलिस लेगी गभीरता से साक्ष को कोर्ट में प्रस्तुत कर आरोपी को जल्द जल्द दिलवाई जाएगी सजा।

IMG 20230320 151144

दरअसल मुंगेर के ईस्ट कालोनी थाना क्षेत्र के रेल क्वार्टर निवासी जितेंद्र कुमार की हत्या अवैध संबंध को लेकर धारदार हथियार से उसकी पत्नी और उसके आशिक ने मिलकर कर दी। जिसके के बाद पुलिस तुरत कारवाई करते हुए मृतक के पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जितेंद्र कुमार की शादी वर्ष 2012 में लखीसराय जिले के अभयपुर निवासी ममता देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ममता का चाल चलन जितेंद्र को पसंद नहीं था। जिसका वो अक्सर विरोध करता था। इसी बीच ममता की आंखे चार जितेंद्र के फूपेरे भाई अजीत कुमार से भी हो गई। फिर क्या था दोनों अपने पति जितेंद्र से छुप छुप कर मिलने लगे और देर रात तक एक दूसरे से बाते होने लगे।

वही बताते चलें कि जितेंद्र का फुफेरे भाई अजीत भी शादी सुधा है और साथ ही एक बच्चे का पिता भी है। और दिल्ली में काम करता है। इन दिनों के बीच पूवे में भी कई बार विवाद हो चुका है जिसका परिणाम यह हुआ कि कल देर रात अजीत दिल्ली से घर लौटा और सुबह जितेंद्र के घर जा पहुंचा जिसको लेकर फिर जितेंद्र और अजीत के बीच विवाद हुआ इसी विवाद का फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी ममता और अपने आशिक के संग मिलकर जितेंद्र के सर पर धारदार हथियार से हमला कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के जमालपुर नगर परिषद एवं तारापुर नगर पंचायत में चल रहे नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण हुआ संपन्न, जमालपुर में 43.24% जबकि तारापुर में 57.25% हुआ मतदान, 20 दिसंबर को होगी मतों की गिनती

वही इस मामले में मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया की हत्या की सूचना ईस्ट कॉलोनी थाना को मिली तो पुलिस तुरत कारवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसने अपने सुकरूक्ति बयान में बताया की अवेध संबंध में उसकी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की है। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। वही SP ने कहा की इस मामले को पुलिस गभीरता से ले रही है साक्ष को कोर्ट में प्रस्तुत कर आरोपी को जल्द जल्द साजा दिलवाई जाएगी। वही दोनों आरोपी को जेल भेज दीजिए गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment