सजधज के तैयार हुआ कच्ची कांवरिया पथ, जिला प्रशासन की सारी तैयारी पूरी, कांवरिया का जत्था बाबाधाम जाना हुआ शुरू जानिए पूरी तैयारी

Share With Friends or Family

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 4 जुलाई को होना है और अब महज एक दिन शेष बचे हैं। दुर दराज से आने वाले कांवरिया को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसे लेकर मुंगेर प्रशासन के द्वारा जिला अंतर्गत पड़ने वाला 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ पर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इस दौरान कांवरिया के सुरक्षा के लिए मुंगेर पुलिस के द्वारा कांवरिया पथ पर सुरक्षा को लेकर 26 किलोमीटर के अंदर लगभग 22 जगहों पर पुलिस कैंप रहेगी। जबकि कांवरिया जत्था का बाबाधाम भी जाना शुरू हो गया है।

Picsart 23 07 03 16 24 50 741

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मात्र एक दिन बाद 4 जुलाई को श्रावणी मेला का उद्घाटन हो जायेगा। मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाला 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ पर इस बार एक नही बल्कि दो माह मेला लगने वाला है। एसे में जिला प्रशासन ने भी कमर कस मेला को सफल बनाने सहित कांवरियों को कोई परेशानी न हो उसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। इधर दो दिनों से लगातार रुक-रुक हो रही रिमझिम बारिश से कांवरिया पथ पर मानक से कम मात्रा में बिछाए गए बालू पथ पर दब गया है। साथ ही कांवरिया पथ पर जगह-जगह गड्ढे में पानी जमा रहने से पथ पर कीचड़ हो गया है।

Picsart 23 07 03 16 25 47 179

वही अधिकारियों ने बताया की विद्युत विभाग के कार्यापालक अभियंता को कांवरिया पथ में लगातार विधुत आपूर्ति बहाल रहने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, जर्जर विद्युत तार बदलने एवं सिविल सर्जन को शाहकुंड और असरगंज थाना मोड़ के समीप स्वास्थ शिविर में अतिरिक्त बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।पीएचडी विभाग के द्वार बंद पड़े चापानल की मरम्मत कर चालू करवा दिया गया है । शौचालय की साफ सफाई का विशेष महत्व दिया गया है। पथ के किनारे लगायी गयी दुकानदारों को सड़क से हटकर दुकान लगाने तथा सभी दुकानों में बिजली कनेक्शन लगाने के साथ – साथ बड़े अक्षरों में मूल्य तालिका दुकान के सामने लगाना सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ राकेश रंजन को दिशा निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में पीर नफा शाह के 849वें उर्स मुबारक का कुरानखानी व मिलादशरीफ के साथ हुआ आगाज, यहां मांगी गई हर मुराद होती है पूरी जानिए

तो वही खैरा मोड़ के पास लगभग 50 लाख रुपये का बन रहे टेंट सिटी का कार्य जोर शोर से चल रहा है। इधर सावन शुरू होने से पहले ही कावंरियों का चलना शुरू हो गया है। हरियाणा , खगड़िया से आए कांवडियो ने बताया की अभी तो शुरुआत है और व्यवस्था भी ठीक ठाक है। वही श्रावणी मेला के दौरान इस बार कांवरिया की सेवा मुंगेर पुलिस भी करेगी। इसके लिए प्रत्येक दो किलोमीटर की दूरी पर पुलिस कैंप बनाया गया है। कैंप में मौजूद पुलिस अधिकारी के द्वारा 24 घंटा सजग रहेगी। चोर-उचक्का पर नजर बनाए रखने के लिए सादे लिवास में पुलिस गश्ती की जाएगी।

साथ ही घुड़सवार पुलिस के अलावा मोटरसाइकिल से भी पुलिस गश्ती करेगी। जबकि तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाला असरगंज, ताराुपर, हरपुर और संग्रामपुर थाना की पुलिस भी पेट्रोलिंग करेंगे। जानकारी देते हुए डीएसपी तारापुर पंकज कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर मुंगेर जिला में पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर सुरक्षा को लेकर कुल 145 पुलिस अधिकारी को लगाया गया है। इसके अलावे 761 पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें अन्य जिला से 65 अधिकारी और 570 पुलिस जवान को बुलाया गया है और मुंगेर से 80 पदाधिकारी के अलावा 191 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगायी गई है।

इसमें 250 गृह रक्षक जवान के साथ साथ 1 यूनिट घुड़सवार पुलिस, दंगा नियंत्रण पुलिस के अलावे गैस दस्ता टीम को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि वाहनों के अत्यधिक आवागमन को लेकर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको देखते हुए जिस मार्ग में कांवरिया का आवागमन होगा उस पथ में किसी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। कांवरिया पथ में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। इसके लिए जगह-जगह पर ड्रॉप गेट लगाया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment