मुंगेर में लकड़ी लदे दो ट्रक को पकड़ा, कागजात नहीं दिखाने पर चालक के साथ वन विभाग की टीम किया मारपीट

Share With Friends or Family

मुंगेर में सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी लदे दो ट्रक को पकड़ा, इसकी सूचना मिलते ही विन विभाग के वनपाल की टीम वहां पहुंची और कागजात नहीं दिखाने पर चालक के साथ किया मारपीट। जिसके बाद वहां जमकर हुआ हंगामा। वही हंगामे की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व सेल टैक्स के अधिकारी वहां पहुंचे और मामला को कराया शांत।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेल टैक्स विभाग की टीम ने तैलिया तालाब के पास दो ट्रक को पकड़ा। जिस पर जलावन की लकड़ी लदी हुई थी। वही4सेल टैक्स की टीम दोनों ट्रक को पकड़कर किला परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास खड़ा किया और चालक को कागजात लेकर ऑफिस जांच के लिए चला गया।

इसी दौरान वन विभाग की टीम ट्रक के पास पहुंची और चालक से कागजात की मांग की। वही एक ट्रक पर सवार खलासी पिंटू कुमार ने बताया कि कागजात सेल टैक्स ऑफिस में जमा है। और ड्राइवर वहीं ऑफिस में है। आपलोग वहां जाकर कागजात की जांच कर ले। लेकिन वन विभाग की टीम के कहने पर उसने चालक अरविंद कुमार को बुलाया।

और किसी बात को लेकर दोनों में तू-तू, में-में हुई और वन विभाग की टीम शामिल आरक्षी ने उसके साथ मारपीट किया। जिसके बाद वहां हंगाम खड़ा हो गया। वही चालक अरविंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा से जलावन की लकड़ी लोड कर बेगूसराय जा रहा था। लेकिन सेल टैक्स ने पकड़ लिया और कागजात की जांच करने लगे।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर: दो पक्षों में मारपीट के दौरान 112 टीम के ASI पर हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

लेकिन वन विभाग के वनपाल ने उसके साथ मारपीट किया। हालांकि वन विभाग का एक रेंजर और सेल टैक्स विभाग का एक अधिकारी वहां पहुंचा। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं वन पाल रणजीत ने ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि ड्राइवर के साथ आरक्षी के द्वारा किसी प्रकार की कोई मारपीट नहीं की गई है।

लकड़ी से जुड़े कागजात की केवल मांग की गई थी। इसके बाद ही ड्राइवर के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया जाने लगा। हालांकि मौके पर पहुंचे अन्य अधिकारियों ने मामले को शांत करा दिया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment