अपने संकल्प यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी।जगह जगह लोगों को हाथों में गंगाजल देकर दिलाई वीआईपी पार्टी को सपोर्ट करने शपथ।कहा मुंबई की एसोआराम की जिंदगी छोड़ आपके लिए कर रहे हैं मेहनत।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में मुंगेर पहुंचे। जिले में उनकी यात्रा राजारानी तालाब से शुरू हुई। यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी, कोई दूसरा हमारे अधिकार की लड़ाई लड़ने नहीं आएगा। उन्होंने लालू प्रसाद, दिवंगत रामविलास पासवान का उदाहरण देते हुए कहा कि इनके समाज के लोगों ने अपने अधिकार के लिए अपनी ताकत दिखाई तभी उनका समाज आगे बढ़ा।
मुकेश सहनी ने कहा कि आज जरूरत है कि हम संकल्पित होकर संघर्ष करें। इस दौरान मुकेश सहनी ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को हाथ में गंगाजल देकर पार्टी वीआईपी को साथ देने और निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प करवाया। इसके बाद यह यात्रा राजरानी तालाब, बरियारपुर, नाैवागढ़ी मस्जिद मोड़, चुहाबाग, पड़हम, शिवकुंड होते हुए हेंमजापुर पहुंचा। इन सभी स्थानों पर समर्थकों ने सन ऑफ मल्लाह के रूप चर्चित मुकेश सहनी की आगवानी की। वहीं सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान एक है, प्रधानमंत्री एक हैं लेकिन कई राज्यों में निषादों को आरक्षण है और बिहार, यूपी, झारखंड राज्य में नही है। उन्होंने कहा कि सम्मान और अधिकार के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पूर्वजों ने कठिनाइयों का सामना किया और आज अगर हम नही संघर्ष करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने लोगों को सिर उठाकर जीने के लिए मंत्र देते हुए कहा कि आप सभी बच्चों को पढ़ायें और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि हम आरक्षण के लिए संघर्ष करने निकले हैं, देर हो सकती है, लेकिन आपका साथ मिला तो हम इसे लेकर रहेंगे।